Kushinagar: जाली नोटों की तस्करी मामले में कुशीनगर से सपा नेता रफी खान गिरफ्तार, 5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी बरामद (Watch Video)

यूपी पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Photo- X/@aditytiwarilive

Kushinagar: यूपी पुलिस ने नकली नोटों की तस्करी के मामले में कुशीनगर से समाजवादी पार्टी के नेता रफी खान समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी, 1 लाख 10 असली करेंसी नोट, नेपाल के 3 हजार रुपये, 10 तमंचे 315 बोर, 30 जिंदा कारतूस, 12 खोखे, 4 देसी बम, 26 फर्जी सिम के साथ 13 मोबाइल फोन, 10 फर्जी आधार कार्ड, 10 एटीएम कार्ड, 8 लैपटॉप और 2 लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि सपा लोहिया वाहिनी का मोहम्मद रफीक अहमद नकली नोटों के कारोबार का मास्टरमाइंड है.

कुशीनगर के एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ तमुखीराज थाने में केस दर्ज किया गया है. इस गिरोह के सदस्य नेपाल भी जाते थे. इनका राजनीतिक कनेक्शन भी सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढें: Mau News: मऊ के सपा नेता वीरेंद्र बहादुर पाल पर लगा रेप का आरोप, सहयोगी महिला ने दर्ज कराया मुकदमा

जाली नोटों की तस्करी मामले में कुशीनगर से सपा नेता रफी खान गिरफ्तार

5 लाख 62 हजार की नकली करेंसी बरामद

एसपी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान तुमकहीराज निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ ​​बबलू खान, मोहम्मद रफी अंसारी, रेहान खान, हाशिम खान, शिराज हसमती, औरंगजेब उर्फ ​​लादेन, नौशाद खान, परवेज इलाही, शेख जमालुद्दीन और नियाजुद्दीन उर्फ ​​मुन्ना के रूप में हुई है. रफीक अहमद पर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरोह के अन्य सदस्यों औरंगजेब उर्फ ​​लादेन पर 8 मामले, नौशाद खान पर 4 मामले, परवेज इलाही पर 8 मामले, शेख जमालुद्दीन पर 4 मामले और नियाजुद्दीन उर्फ ​​मुन्ना पर कई मामले दर्ज हैं. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\