Parliament Special Session: संसद के विशेष सत्र से पहले सियासत गर्म, सोनिया गांधी ने लिए बुलाई अहम मीटिंग

कांग्रेस संसदीय दल (CCP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 18-22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र की योजना पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम 5 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है.

Sonia Gandhi | PTI

नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल (CCP) की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 18-22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र की योजना पर चर्चा के लिए मंगलवार शाम 5 बजे पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्र के लिए संयुक्त रणनीति पर चर्चा के लिए नवगठित I.N.D.I.A. के सांसदों की एक बैठक भी बुलाई है. इस बैठक में लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के विपक्षी गठबंधन के सांसद 18 से 22 सितंबर तक के सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति तैयार करने के चर्चा करेंगे. I.N.D.I.A गठबंधन के लिए बड़ी मुश्किल, मोदी सरकार के इन 3 वार के आगे कैसे टिकेगा विपक्ष.

बता दें कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व वाली केंद्र सरकार ने 18 से 22 सितंबर के बीच संसद का विशेष सत्र बुलाया है. सरकार के इस ऐलान से विपक्ष में खलबली है. इस घोषणा ने तरह की सियासी अटकलों को हवा दे दी है. संसदीय कार्य मंत्री प्रल्‍हाद जोशी ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए लिखा, ‘संसद का विशेष सत्र 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. ये नए संसद भवन में होगा. इसमें पांच बैठकें होगीं.’

रणनीति पर होगी चर्चा 

सरकार के फैसले पर सस्पेंस

विशेष सत्र की घोषणा के साथ ही चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है कि स्‍पेशल सत्र में ,एक देश-एक चुनाव (One Nation-One Election) समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) और महिला रिजर्वेशन पर विधेयक लाया जा सकता है. इसके साथ ही जी-20 की अध्‍यक्षता और चंद्रयान-3 की चांद पर सफल लैंडिंग का जश्‍न नई संसद में मनाए जाने का लेकर भी अटकलों का बाजार गर्म है.

विशेष सत्र के एजेंडे के बारे में आधिकारिक तौर पर सरकार की ओर से कोई बात फिलहाल सामने नहीं आई है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने विशेष सत्र बुलाए जाने की जानकारी देते हुए कहा कि संसद के इस विशेष सत्र में पांच बैठकें होंगी. केंद्र सरकार ने अब तक विशेष सत्र में किस एजेंडा पर बात करेंगे इस पर चुप्पी साधी हुई है.

Share Now

\