
AAJ Ka Mausam, 16 April 2025: देशभर में मौसम की चाल लगातार बदल रही है. एक तरफ तापमान बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ कई इलाकों में बारिश भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में गर्मी और ज्यादा बढ़ने वाली है. राजस्थान से लेकर तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है, जो पश्चिम राजस्थान, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा, कर्नाटक होते हुए गल्फ ऑफ मन्नार तक फैली है. यह समुद्र तल से करीब 0.9 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय है. इस वजह से कई राज्यों में गर्म हवाएं चल रही हैं.
उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और बांग्लादेश पर चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हैं. इसके अलावा एक ट्रफ रेखा ओडिशा के तटीय हिस्सों तक फैली है जो छत्तीसगढ़ को प्रभावित कर रही है.
आज का मौसम
प्रातः कालीन मौसम परिचर्चा (16.04.2025)
YouTube : https://t.co/fU6R4V56OU
Facebook : https://t.co/8i6ufyfLn8#imd #india #weatherupdate #weatherforecast #mausam #temperatures #rain #thunderstorm #hailstorm #heatwave@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/kkYHlLpZ8l
— India Meteorological Department (@Indiametdept) April 16, 2025
आज, 16 अप्रैल को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम भारत और मध्य भारत के इलाकों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी होगी. 16 से 18 अप्रैल के बीच पश्चिम राजस्थान में लू से लेकर भीषण लू तक के हालात बन सकते हैं.
पूर्वी राजस्थान, गुजरात, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी 15 से 18 अप्रैल के बीच लू चलने की आशंका जताई गई है.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम?
पिछले 24 घंटों में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा के उत्तरी तटीय इलाकों, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और दक्षिण कर्नाटक में बारिश दर्ज की गई. वहीं, पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश देखने को मिली.
लोगों को सलाह दी जा रही है कि गर्मी के समय में बाहर निकलते वक्त सावधानी बरतें, खासतौर पर दोपहर के समय लू से बचने के लिए खुद को हाइड्रेट रखें.