Happy Odisha Day 2024: ओडिशा के गौरवशाली स्थापना दिवस पर कुछ प्रेरक और रोचक कोट्स!
एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा पाने के लिए ओडिशा ने लंबा संघर्ष किया. ब्रिटिश शासनकाल में ओडिशा (तब उड़ीसा) बंगाल प्रेसीडेंसी का हिस्सा हुआ करता था, 01 अप्रैल 1936 को बिहार और उड़ीसा एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में मनोनीत हुए थे. इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है.
एक स्वतंत्र राज्य का दर्जा पाने के लिए ओडिशा ने लंबा संघर्ष किया. ब्रिटिश शासनकाल में ओडिशा (तब उड़ीसा) बंगाल प्रेसीडेंसी का हिस्सा हुआ करता था, 01 अप्रैल 1936 को बिहार और उड़ीसा एक स्वतंत्र प्रांत के रूप में मनोनीत हुए थे. इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 1 अप्रैल को ओडिशा स्थापना दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर पूरे राज्य में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिसमें ओडिशा की समृद्ध विरासत, संस्कृति एवं परंपराओं पर आधारित सेमिनार, डिबेट्स, कला एवं प्रदर्शनियां दिखाई जाती हैं. ओडिशा स्थापना दिवस विश्व स्तर पर ओड़िया वासियों के लिए एक उत्साह भरा उत्सव है. इस अवसर पर यहां कुछ प्रेरक कोट्स दिये जा रहे हैं, जिसे आप अपने प्रियजनों से शेयर कर सकते हैं. यह भी पढ़े :April Fools’ Day 2024 Wishes: अप्रैल फूल डे की इन शरारती हिंदी Quotes, WhatsApp Messages, GIF Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं
* ‘उत्कल भारत का महत्वपूर्ण प्रांत है. यहां की संस्कृति, विरासत और भाषा अद्वितीय है. ओडिशा के लोगों को अपनी भाषा और संस्कृति पर गर्व होना चाहिए’ -गोपाल कृष्ण गोखले
* ‘ओडिशा के लोगों में अद्भुत क्षमताएं हैं, हमें इन क्षमताओं को पहचानना होगा और इनका विकास करना होगा.’ -बीजू पटनायक
* ‘ओडिशा की धरती वीरों और महापुरुषों की जन्मभूमि है. हमें इन महापुरुषों से प्रेरणा लेनी चाहिए और ओडिशा को एक महान राज्य बनाना चाहिए.’ -सुकान्त महापात्रा
* ओडिशा वासियों ने सपना देखा, संघर्ष किया और हासिल किया है. ओड़िसा स्थापना दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
* ओडिशा मंदिरों की भूमि ही नहीं, बल्कि अपने आतिथ्य सत्कार के लिए भी लोकप्रिय है,
* ओड़िया जिसके उपलब्धियों की चर्चा कम होती है, मगर ज़मीन पर ज्यादा दिखती है.
* ओड़ीसा की माटी का समाज में सदा सम्मान बढ़े.
* ओडिशा का गौरव बढ़ाने के लिए उत्कल दिवस एक मुख्य भूमिका निभाता रहे.
* ओडिशा दिवस पर हमें अपनी संस्कृति पर गर्व करना चाहिए, हमें हमारी मातृभूमि पर गर्व होना चाहिए.
* ओडिशा दिवस के शुभ अवसर पर देश व समाज की सारी पीड़ाओं का नाश हो.
* ओडिशा दिवस हम सभी को जीवन में खुश रहने के लिए प्रेरित करता रहे.
* ओडिशा दिवस समाज को सकारात्मकता का संदेश देता रहे.
* ओडिशा दिवस पर संकल्प लें कि हम अपनी उत्कल भूमि की जीवन भर सेवा करेंगे.
* ओड़िसा दिवस युवाओं को साहसी बनाने के लिए उठाया गया एक अच्छा कदम है.
* ओडिशा दिवस हमारी मातृभूमि की उन्नति का गुणगान करें.
* ओडिशा दिवस सभी के जीवन को खुशहाल बनाए.
* ओडिशा की धरती पर ज्ञान का दीप जलाएं, प्रगति की राह पर हमेशा आगे बढ़ें.
* ओडिशा की धरती का सम्मान बढ़ाएं, उत्कल की धरती को संभावनाओं की पहचान बनाएं.