सोलापुर: सोलापुर (Solapur) शहर से सटे अक्कलकोट रोड एमआईडीसी (Akkalkot Road MIDC) में एक रबर फैक्ट्री में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग बुझाने के लिए दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग बुझाने का काम अब भी जारी है. इस बीच एमआईडीसी में एक रबर फैक्ट्री में आग लगने के बाद आसपास की कपड़ा फैक्ट्रियां भी आग की चपेट में आ गईं. ‘PM SHRI’ Scheme: महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, 'पीएम श्री' योजना के तहत 846 स्कूलों को विकसित करेगी.
आग आधी रात के करीब लगी और सुबह साढ़े छह बजे तक सुलगती रही. सोलापुर नगर पालिका, एमआईडीसी, एनटीपीसी, अक्कलकोट शहर, बरशी से 20 से 25 दमकल गाड़ियों को बुलाने के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
यहां देखें विडियो
अक्कलकोट रोड एमआयडीसीमधील रबर फॅक्टरीला भीषण आग; अग्निशामक दलाच्या २५ गाड्या घटनास्थळी#fire #solapur #Fire Brigade pic.twitter.com/TLV2HwdMOl
— Lokmat (@lokmat) February 15, 2023
आग की घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि आग कितनी भयानक है. आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है. इस समय सोलापुर सिटी पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है. समझा जा रहा है कि आग में कोई जनहानि नहीं हुई है. प्रारंभिक सूचना है कि करोड़ों से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई.