नई दिल्ली, 20 अक्टूबर : जापानी निवेश दिग्गज सॉफ्टबैंक का वेंचर कैपिटल फंड एसवीएफ ग्रोथ फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो में 1.1 फीसदी हिस्सेदारी करीब 1,024 करोड़ रुपये में बेचने की तैयारी में है. सूत्रों का हवाला देते हुए सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट में जिक्र है, थोक सौदे के माध्यम से बिक्री की पेशकश कीमत 109.4 रुपये से 111.65 रुपये प्रति शेयर होने की संभावना है. जोमैटो या सॉफ्टबैंक ने आगामी थोक सौदे पर आधिकारिक तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की. गुरुवार को बीएसई पर जोमैटो के शेयर 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ 111.40 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
अगस्त में सॉफ्टबैंक ने थोक सौदों के जरिए 947 करोड़ रुपये में जोमैटो में आंशिक हिस्सेदारी बेची थी. जापानी निवेश दिग्गज ने जोमैटो में लगभग 10 करोड़ शेयर बेचे थे. यह कंपनी की इक्विटी का 1.17 प्रतिशत था. सॉफ्टबैंक ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म से पूरी तरह बाहर निकलने की योजना बना रहा है. यह भी पढ़ें :OnePlus Open Price In India: वनप्लस ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला फोल्डेबल फोन, जानें कीमत और फीचर्स
सॉफ्टबैंक ने पिछले साल जून में लगभग 71 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से जोमैटो की हिस्सेदारी खरीदी थी. कंपनी के लिए जोमैटो महज एक निवेश है, जिस पर कंपनी ने अच्छा खासा मुनाफा कमाया है. एक अन्य विदेशी संस्थागत निवेशक टाइगर ग्लोबल मैनेजमेंट ने अगस्त में जोमैटो में अपनी पूरी 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी. इस डील से टाइगर ग्लोबल को कुल 1,123.85 करोड़ रुपये की कमाई हुई.