सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के शिरडी में प्रवेश पर 11 दिसंबर तक रोक

सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के महाराष्ट्र के शिरडी कस्बे में प्रवेश पर 11 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

तृप्ति देसाई, (फोटो क्रेडिट्स: ANI)

पुणे, 9 दिसंबर : सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई के महाराष्ट्र के शिरडी कस्बे में प्रवेश पर 11 दिसंबर तक रोक लगा दी गई है. एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें : Video: नितिन गडकरी की फिर बिगड़ी तबियत, शिर्डी में भाषण देते वक्त आया चक्कर, बॉडीगार्ड ने संभाला

शिरडी साईं बाबा मंदिर के अधिकारियों ने कुछ बोर्ड लगाए थे, जिनपर श्रद्धालुओं से ''सभ्य'' तरीके के वस्त्र पहनने को कहा गया था. देसाई द्वारा इन बोर्डों को हटाने की धमकी दिये जाने के बाद उनके प्रवेश पर रोक लगाई गई है.

Share Now

\