नागिन का बदला! नाग मारने वाले शख्स को सात महीने में 7 बार डंसा, अब डर के साये में जीने को हुआ मजबूर

नागिन ने एहसान ऊर्फ बबलू को सात बार डंसा लेकिन वो हर बार मौत को हराने में कामयाब रहा. नागिन के इस बदले की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है, वहीं बार-बार सापं के द्वारा डसे जाने से एहसान मन में डर बैठ गया है. वह खौफ के साये में जीने को मजबूर है.

नागिन ने युवक को सात बार डंसा (Photo Credit : Twitter/Facebook)

उत्तर प्रदेश: रामपुर (Rampur) में एक नागिन ने नाग की हत्या का बदला लेने के लिए एक शख्स को 7 बार डंसा, हालांकि वो हर बार बच गया. इस घटना के सामने आने बाद हर कोई हैरान है. मामला स्वार तहसील क्षेत्र के मिर्जापुर गांव का है. यहां एहसान उर्फ बबलू एक कृषि फार्म पर नौकरी करता है. सात महीने पहले उसका सामना नाग और नागिन (Snake Killed) से हुआ. एहसान ने लाठी से वार कर नाग को मार दिया और नागिन बचकर भाग गई. Viral Video: मछली पकड़ने वाले जाल में फंसा किंग कोबरा, रेस्क्यू किए जाने के बाद बोतल से पिलाया गया पानी

अहसान का दावा है कि बुधवार की सुबह वह अपने खेत में बरसीन काट रहा था तभी फिर से सांप ने सातवीं बार उस पर हमला बोला और हाथ के अंगूठे में काट (Snake Bite) लिया. नागिन के हमले के दौरान एहसान ने खुद को बचाने के लिए लाठी से उस पर भी कई बार वार किया, लेकिन नागिन खुद को बचाने में कामयाब रही. उसने चीख-पुकार मचाई तो अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के बाद वह फिर मौत के मुंह में जाने से बच गया.

नागिन ने एहसान ऊर्फ बबलू को सात बार डंसा लेकिन वो हर बार मौत को हराने में कामयाब रहा. नागिन के इस बदले की कहानी सुनकर हर कोई हैरान है, वहीं बार-बार सापं के द्वारा डसे जाने  से एहसान मन में डर बैठ गया है. वह खौफ के साये में जीने को मजबूर है.

पूरे इलाके में यह फिल्मी कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है. वहीं एहसान का कहना है कि वो बेहद गरीब है और मजदूरी कर अपने परिवार को पालता है. 7 महीने पहले उसे दो सांप नजर आए थे, जिसमें से उसने एक को मार दिया था. उस घटना के बाद से नागिन उसे कई बार डंस चुकी है है.  एहसान के छोटे-छोटे चार बच्चे हैं.

एहसान  जहां काम करता है, उस फार्म के मालिक सत्येंद्र का कहना है कि 7 महीने पहले सांप ने एहसान को काटा और वो जोड़ा था. इसने से एक को मार दिया था. उसके बाद से कभी भी  सांप उसे काट लेता है और अस्पताल जाना पड़ता है. बार-बार सांप के डंसने से युवक और उसके परिजन खासे दहशत में हैं. अहसान अब अपने खुद के खेत एवं मजदूरी करने के लिए जाने से कतरा रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

Maharana Pratap Punyatithi 2026 Messages: महाराणा प्रताप को नमन! इन हिंदी Quotes, SMS, HD Images के जरिए दें उन्हें श्रद्धांजलि

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Scorecard: बुलावायो में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के सामने रखा 239 रनों का टारगेट, वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Score Update: बुलावायो में टीम इंडिया बनाम बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा हैं हाईवोल्टेज मुकाबला; यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

IND U19 vs BAN U19, ICC Under 19 World Cup 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: बुलावायो में बांग्लादेश के कप्तान मोहम्मद अज़ीज़ुल हकीम तमीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\