दिल्ली के एक बैंक में घुसा सांप, लोगो में मची अफरातफरी
सांप/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Reddit)

नयी दिल्ली, 5 फरवरी : दिल्ली (Delhi) की न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित एक बैंक (Bank) में बृहस्पतिवार को चार फुट लंबा एक सांप (snake) आ गया जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया. बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि बेसमेंट की ओर जाने वाली सीढ़ी की रेलिंग से सांप लिपटा हुआ मिला.

अधिकारियों ने तत्काल एक गैर सरकारी संगठन ‘वाइल्ड लाइफ एसओएस’ (Wildlife SOS) को इसकी सूचना दी जिसके बाद सांप पकड़ने के दो विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. सांप को जंगल में छोड़ दिया गया है. यह भी पढ़ें : Noida Sex racket: नोएडा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 14 महिलाएं बचाई गई

संगठन के सह संस्थापक और सीईओ कार्तिक सत्यनारायण ने कहा, “हालांकि यह सांप जहरीला नहीं होता, लेकिन कीलबैक सांपों को छेड़ने पर यह आक्रामक हो जाते हैं और आत्मरक्षा में काट सकते हैं. इस प्रकार के सांपों को पकड़ने में सावधानी बरतनी होती है.”