स्मृति ईरानी ने नेत्तारे के हत्यारों को कायर बताया, कहा- उन्होंने देश के लिए खून दिया
"आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान सुशोभित किया गया था. राहुल गांधी में इस पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है. अगर राहुल गांधी आतंकवाद का विरोध करते हैं, तो वह इसकी निंदा करने में विफल क्यों रहे."
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रवीण कुमार नेत्तारे के हत्यारों को कायर करार दिया, जिनकी 26 जुलाई को दक्षिण कन्नड़ जिले में बाइक सवार बदमाशों ने हत्या कर दी थी. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के कार्यालय में एक वर्ष पूरा होने और कर्नाटक में भाजपा के तीन साल के कार्यकाल के उपलक्ष्य में बेंगलुरु के पास डोड्डाबल्लापुर में भाजपा के 'जनस्पंदन' मेगा कार्यक्रम में एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए, ईरानी ने दावा किया कि हत्यारों का इरादा आतंक पैदा करना था. यह भी पढ़ें: दो सगी बहनों ने लगाई 11 मंजिल से छलांग, एक की मौत दूसरी की हालत नाजुक
उन्होंने कहा, "प्रवीण ने देश के लिए अपना खून दिया है। मैं आयोजकों को यहां उनकी तस्वीर लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए बधाई देती हूं."
ईरानी ने सवाल किया, "आतंकवादी याकूब मेमन की कब्र को कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान सुशोभित किया गया था. राहुल गांधी में इस पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं है. अगर राहुल गांधी आतंकवाद का विरोध करते हैं, तो वह इसकी निंदा करने में विफल क्यों रहे."
उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा में भारत विरोधी नारे लगाने वालों को शामिल किया है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "यह एक राष्ट्रविरोधी कृत्य है। देश के खिलाफ नारे लगाने वालों का समर्थन करना देश के साथ विश्वासघात है। इस राष्ट्र विरोधी कृत्य पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सवाल उठाना चाहिए."