नयी दिल्ली, 20 मार्च : लखनऊ जा रही शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express) के माल रखने वाले डिब्बे में गाजियाबाद स्टेशन के पास धुआं निकलते देखा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. रेलगाड़ी सुबह करीब 6:41 बजे गाजियाबाद स्टेशन पहुंची और आग बुझाने वाले यंत्रों से धुएं को काबू करने में सफलता नहीं मिलने पर दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. यह भी पढ़ें : Flight Ticket Prices: फिर से महंगा हुआ हवाई सफर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताई वजह
देखें तस्वीर:
Fire breaks out at the generator car of Shatabdi Express at Ghaziabad railway station. More details awaited. pic.twitter.com/qjgCuSWdMF
— ANI UP (@ANINewsUP) March 20, 2021
प्रभावित कोच को रेलगाड़ी से अलग किया गया और इसके बाद रेलगाड़ी को सुबह 8:20 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया.