SL और AC यात्रियों को अब टिकट के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे! 1 जुलाई से बढ़ गया ट्रेन का किराया, आम लोगों की जेब पर पड़ेगा असर

भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्री किराए में हल्की बढोत्तरी (Rationalisation) करने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी किए हैं.

(Photo Credits Twitter)

Indian Railway Fare Hike: भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्री किराए में हल्की बढोत्तरी (Rationalisation) करने का फैसला लिया है. रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में आधिकारिक निर्देश जारी किए हैं. हालांकि, अच्छी बात यह है कि 500 किलोमीटर तक की दूरी तय करने वाले साधारण वर्ग के यात्रियों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेलवे द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, सामान्य गैर-एसी ट्रेनों (Normal non-AC trains) में द्वितीय श्रेणी (SL) साधारण यात्री अगर 500 किमी से अधिक दूरी तय करते हैं, तो उन्हें मामूली अतिरिक्त किराया देना होगा.

ये भी पढें: Train Fare Hike: 1 जुलाई से ट्रेन टिकट महंगा, तत्काल बुकिंग के लिए जरूरी होगा आधार; जानें रेलवे का नया नियम

किराए में कितनी बढोत्तरी होगी?

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी क्लासों (Second Class, Sleeper, First Class) में किराया 1 पैसा प्रति किलोमीटर बढ़ाया गया है. वहीं, एसी क्लास जैसे चेयर कार, एसी-3 टियर, एसी-2 टियर, एसी फर्स्ट, एग्जीक्यूटिव चेयर कार में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि की गई है.

किन ट्रेनों पर लागू होगा नया किराया?

ये संशोधन तेजस, राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, महामना, गतिमान, अमृत भारत जैसी सभी प्रमुख ट्रेनों पर लागू होंगे.

किन चीज़ों में कोई बदलाव नहीं?

रेलवे ने सभी जोनल कार्यालयों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने कर्मचारियों को नई किराया तालिका की प्रतियां समय से उपलब्ध कराएं और जनता को स्टेशनों पर नए किराए की जानकारी दें. रेल मंत्रालय का कहना है कि यह फैसला यात्रियों पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना किरायों को युक्तिसंगत बनाने के मकसद से लिया गया है, ताकि रेल सफर सुरक्षित और किफायती बना रहे.

Share Now

\