Train Fare Hike: 1 जुलाई से ट्रेन टिकट महंगा, तत्काल बुकिंग के लिए जरूरी होगा आधार; जानें रेलवे का नया नियम
(Photo Credits Twitter)

Train Fare Hike: एक ओर जहां 1 जुलाई 2025 से ट्रेन का सफर महंगा होने जा रहा है, वहीं टत्काल टिकट बुक करने के लिए अब आधार अनिवार्य कर दिया गया है. रेलवे का कहना है कि ये कदम यात्रियों की सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए उठाए गए हैं. @timesofindia में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, सालों बाद पहली बार यात्री ट्रेनों के किराए में मामूली बढ़ोतरी की जा रही है. गैर-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी श्रेणी की ट्रेनों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से किराया बढ़ेगा. यह नई दरें 1 जुलाई 2025 से लागू हो जाएंगी.

इसका मतलब है कि अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की यात्रा करता है, तो गैर-एसी में 5 रुपये और एसी में 10 रुपये तक का फर्क आ सकता है.

ये भी पढें: VIRAL VIDEO: वंदे भारत ट्रेन में अब ‘झरने’ की सुविधा! छत से टपकता पानी देख भड़के यात्री; रेलवे ने दी सफाई

तत्काल टिकट के लिए आधार जरूरी

रेलवे मंत्रालय ने 10 जून 2025 को एक निर्देश जारी कर बताया कि अब 1 जुलाई से टत्काल टिकट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को मिलेगा, जो IRCTC वेबसाइट या ऐप के जरिए आधार ऑथेंटिकेशन के साथ टिकट बुक करेंगे. यानी अब टत्काल स्कीम का लाभ सिर्फ असली और आम यात्रियों को ही मिलेगा, दलालों और एजेंटों की मनमानी पर रोक लगेगी.

इतना ही नहीं, 15 जुलाई से टत्काल टिकट बुक करते समय यात्रियों को एक अतिरिक्त स्टेप में OTP आधारित आधार वेरिफिकेशन भी पूरा करना होगा.

एजेंटों पर भी लगाम

रेलवे ने अधिकृत बुकिंग एजेंटों के लिए भी सख्त नियम बना दिए हैं. अब एजेंट पहले आधे घंटे तक टत्काल टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. सुबह 10 से 10:30 बजे तक एसी क्लास और 11 से 11:30 बजे तक नॉन-एसी क्लास के लिए एजेंट टिकट नहीं बुक कर सकेंगे. इससे आम लोगों को पहले मौका मिलेगा और ब्लैक में टिकट बेचने वालों की पकड़ कमजोर होगी.

रेलवे ने CRIS और IRCTC को इन नए नियमों के अनुसार सिस्टम अपडेट करने और सभी जोनल रेलवेज को जानकारी देने का निर्देश भी जारी कर दिया है.