झारखंड: कारोबारी की हत्या करने जा रहे 6 नक्सलियों को पुलिस ने दबोचा, हथियार जब्त
नक्सली (Photo Credit: PTI)

रांची: झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची में मंगलवार को 'एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए आए' छह नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी. नक्सली प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया से संबंधित हैं.

रांची ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने संवाददाताओं से कहा कि खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक खोज अभियान शुरू किया और नक्सलियों को धर दबोचा.

नक्सली एक वाहन में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनके पास से दो पिस्तौल, जिंदा कारतूस, नक्सली साहित्य और सात मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं.

शेखर ने कहा, "पूछताछ के दौरान नक्सलियों ने खुलासा किया कि वे भूमि कारोबार में शामिल एक व्यक्ति की हत्या करने आए थे, जिसके लिए उन्होंने 1.50 लाख रुपये की सुपारी ली थी."