लापता AN-32 का छठे दिन भी कोई सुराग नहीं, आज फिर चलेगा सर्च ऑपरेशन
भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान की खोज में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. छठे दिन तक विमान का कोई सुराग नहीं मिला है. सर्च ऑपरेशन में सेना, पुलिस, राज्य सरकार, पैरामिलिटरी फोर्स और स्थानीय लोग भी साथ दे रहे हैं. आर्मी की सर्च पार्टी इलाके में पिछले दो दिनों से खोजबीन कर रही है.
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के लापता एएन-32 विमान की खोज में अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. छठे दिन तक विमान का कोई सुराग नहीं मिला है. शक्रवार सुबह भारतीय नेवी के पी8आई विमान ने तमिलनाडु के अरक्कोणम से सर्च ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन उसे भी असफलता ही हाथ लगी. विमान में 13 लोग सवार थे और इसे लापता हुए 5 दिन बीत चुके हैं. आज छठे दिन खराब ऑपरेशन के बीच एक बार फिर इस विमान को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया जाएगा.
सर्च ऑपरेशन में सेना, पुलिस, राज्य सरकार, पैरामिलिटरी फोर्स और स्थानीय लोग भी साथ दे रहे हैं. आर्मी की सर्च पार्टी इलाके में पिछले दो दिनों से खोजबीन कर रही है. वायु सेना के प्रवक्ता विंग कमांडर रत्नाकर सिंह ने बताया कि खराब मौसम के बावजूद वायु सेना, थल सेना और स्थानीय प्रशासनों का संयुक्त खोज अभियान जारी रहा. वहीं गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश के मोलो गांव की ओर एक पहाड़ से आदिवासी ग्रामीणों ने 'गाढ़ा काला धुआं' निकलते हुए देखा था.
खराब मौसम के बीच सर्च ऑपरेशन जारी
सिंह ने शुक्रवार को कहा, "भारतीय सेना और स्थानीय लोगों की जमीनी टुकड़ियां और सी130जे के अलावा हेलीकॉप्टरों, भारतीय नौसेना के पी8आई द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है." शुक्रवार को लापता विमान को ढूंढने में हेलीकॉप्टर्स, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, यूएवी और अन्य सेंसर्स का इस्तेमाल किया गया. सभी संभावनाओं को देखते हुए सर्च एरिया भी बढ़ाया गया है.
घने जंगलों में खोज अभियान
लापता एयरक्राफ्ट की खोज घने जंगलों में जारी है. ईस्टर्न एयर कमांड के सीनियर एयर स्टाफ ऑफिसर अरुणाचल प्रदेश में सर्च ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. लापता वायुसैनिकों के परिवारवालों से भारतीय वायुसेना लगातार संपर्क में है.
सर्च अभियान में हर मुमकिन सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. इससे पहले 6 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने परिवारवारों से मुलाकात कर उन्हें सर्च ऑपरेशन की जानकारी दी. इसके अलावा असम के जोरहाट में एयर मार्शल आरडी माथुर ने लापता वायुसैनिकों के परिवारवालों से मुलाकात की थी.
बता दें कि भारतीय वायुसेना का रूस निर्मित एएन-32 एयरक्राफ्ट सोमवार दोपहर असम के जोरहाट से उड़ान भरने के करीब 35 मिनट बाद लापता हो गई. इस विमान में आठ क्रू मेंबर सहित कुल 13 लोग सवार थे. विमान ने अरुणाचल प्रदेश के मेनचुका एडवांस्ड लैडिंग ग्राउंड के लिए जोरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 25 मिनट पर उड़ान भरी और करीब एक बजे उसका जमीनी नियंत्रण से संपर्क टूट गया.