Sitaram Yechury Dies: CPM नेता सीताराम येचुरी की बीमारी के चलते 72 साल की उम्र में निधन, राहुल गांधी, ममता बनर्जी समेत इन नेताओं ने जताया शोक

र्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

Sitaram Yechury Dies- Photo Credits ANI)

Sitaram Yechury Dies: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव और पूर्व सांसद सीताराम येचुरी का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 72 साल के थे और यहां एम्स में उनका इलाज चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली.येचुरी को निमोनिया और फेफड़े में संक्रमण के बाद 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था. वामपंथी नेता की हाल ही में मोतियाबिंद की सर्जरी हुई थी. सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी, सीएम ममता बनर्जी समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है.

येचुरी  के निधन पर  शोक जताते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "सीताराम येचुरी जी एक मित्र थे। हमारे देश की गहरी समझ रखने वाले भारत के विचार के रक्षक थे. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "मैं हमारे बीच होने वाली लंबी चर्चाओं को याद करता हूं और दुख की इस घड़ी में उनके परिवार, दोस्तों और अनुयायियों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. यह भी पढ़े: Sitaram Yechury: छात्र-कार्यकर्ता से लेकर उदार वामपंथी राजनीति तक का सफर

सीताराम येचुरी के निधन पर राहुल गांधी ने जताया शोक:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "यह जानकर दुख हुआ कि सीताराम येचुरी का निधन हो गया है। वह एक अनुभवी सांसद थे और उनका निधन राष्ट्रीय राजनीति के लिए एक क्षति होगी.मैं उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.

 ममता बनर्जी ने जताया शोक:

चंद्रबाबू नायडू ने जताया शोक:

प्रियंका गांधी ने शोक संदेहस में लिखा "सीताराम येचुरी का निधन हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। हमारे देश के लिए उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण अत्यंत सम्मान के योग्य है. सबसे बढ़कर, वे एक सहज रूप से सभ्य इंसान थे, जिन्होंने राजनीति की कठोर दुनिया में संतुलन और सौम्यता की भावना लाई. उनकी आत्मा को शांति मिले और उनके प्रियजनों को इस दुख का सामना करने की शक्ति और साहस मिले.

येचुरी के निधन पर प्रियंका गांधी ने जताया दुख:

एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक संदेश में लिखा "देश के वरिष्ठ राजनेता एवं सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी जी का निधन, अत्यंत दुःखद ! इश्वर उनकी आत्मा को शांति दें। शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो. भावभीनी श्रद्धांजलि !"

निधन पर अखिलेश यादव ने जताया शोक:

दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की:

येचुरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। उनके परिवार में पत्नी सीमा चिश्ती येचुरी और दो बेटे हैं. उन्होंने दिवंगत पार्टी नेता हरकिशन सिंह सुरजीत के मार्गदर्शन में सियासत में कदम रखा था. वह 2015 में प्रकाश करात के बाद माकपा महासचिव बने थे

चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे

चेन्नई में 12 अगस्त 1952 को जन्मे येचुरी अगस्त 2005 से 2017 तक लगातार दो बार राज्यसभा के सदस्य रहे थे. वह अप्रैल 2015 से माकपा के महासचिव पद पर थे। इससे पहले 1992 से वह माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और 1984 से माकपा की केंद्रीय समिति से सदस्य रहे थे.

(इनपुट एजेंसी के साथ)

Share Now

\