Mumbai: मुंबई के ट्रैफिक के लिए महत्वपूर्ण सायन फ्लाईओवर 1 अगस्त से यातायात के लिए बंद होनेवाला है. जिसके कारण मुंबई में ट्रैफिक की समस्या और विकराल होनेवाली है. दरअसल जर्जर हालत में होने की वजह से इसे गिराने का फैसला लिया गया है. बांद्रा -कुर्ला संकुल, कुर्ला एलबीएस मार्ग, धारावी और सायन को जोड़नेवाला ये फ्लाईओवर बंद हो जाने की वजह से ट्रैफिक की समस्या और ज्यादा बढनेवाली है.
दरअसल इस फ्लाईओवर को 112 वर्ष हो चुके है और ये काफी जर्जर हालत में है. जिसके कारण इसे तोड़ने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही इसके कारण सीएसएमटी -कुर्ला दौरान प्रस्तावित पांचवे और छठे मार्ग के काम में परेशानी भी आ रही है. पिछले महीने में भी फ्लाईओवर से भारी वाहनों का प्रवेश बंद किया गया था. जुलाई 2026 तक दो वर्षो में नया फ्लाईओवर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. ये भी पढ़े :Water Cut Update: खुशखबरी! मुंबई समेत आस-पास के जिलों में 10 फीसदी पानी की कटौती होगी ख़त्म! जलाशयों में अच्छी बारिश से पानी जमा होने पर फैसला
मध्य रेलवे और मुंबई महापालिका के समम्न्व्य से नया फ्लाईओवर बनाया जानेवाला है. प्रस्तावित फ्लाईओवर 'सिंगल स्पैन सेमी -थ्रू गर्डर्स (2 ) के पद्धति का होगा इसके साथ ही फ्लाईओवर 49 लंबा और 29 मीटर चौड़ा आरसीसी स्लैब का होगा. इसके लिए कुल 23 करोड़ रुपये मध्य रेलवे और 26 करोड़ रुपये महापालिका खर्च करनेवाली है. मुंबई आईआईटी ने स्ट्रक्चरल ऑडिट रिपोर्ट में फ्लाईओवर तोड़ने और उसके लिए स्टील गर्डर और आरसीसी स्लैब के साथ नया फ्लाईओवर बनाने की सिफारिश की थी.