दिल्ली सरकार के विज्ञापन पर मचा घमासान, सिक्किम को बताया अलग देश- अफसर पर एक्शन
सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: IANS)

दिल्ली Delhi Govt) सरकार की ओर से सिविल डिफेंस के सदस्यों की भर्ती के लिए अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित कराया गया था. जिसमें सिक्किम (Sikkim) को भारत से अलग दिखाए जाने पर सियासी घमासान शुरू हो गया था. दरअसल केजरीवाल सरकार के इस विज्ञापन में नेपाल, भूटान के साथ सिक्किम को भी अलग दिखाया गया था. वहीं मामला तूल पकड़ने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि सिक्किम भारत का अभिन्न अंग है. ऐसी गलितयों बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. जिसके बाद विज्ञापन वापस ले लिया गया और संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की गई. दिल्ली के उप राज्‍यपाल अनिल बैजल ने ट्वीट कर कहा, सिविल डिफेंस मुख्‍यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी को तत्‍काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने इसे भारत की अखंडता का अपमान बताया.

वहीं इस मामले पर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग (Prem Singh Tamang) ने ट्वीट कर कहा, 'सिक्किम भारत का एक हिस्सा है. दिल्ली सरकार से इस मुद्दे को सुधारने का निवेदन करता हूं. उन्होंने इस दौरान दिल्ली सरकार के एड की कॉपी को ट्वीट कर दिखाया भी है. उन्होंने अपने ट्वीट में इस बात का भी जिक्र किया है कि एक सप्ताह पहले ही राज्य दिवस मनाया गया है. सिक्किम 1975 से भारत का हिस्सा रहा है. यह भी पढ़े: सीएम अरविंद केजरीवाल की पीएम मोदी से मांग- दिल्ली में आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की मिले अनुमति

केजरीवाल का ट्वीट:-

सिक्किम के सीएम का ट्वीट:-

वहीं ये मामला अब सियासी रंग लेने लगा है, बीजेपी और कांग्रेस ने केजरीवाल सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है. गौरतलब हो कि दिल्ली सरकार की तरफ से सिविल डिफेंस कॉर्प में सदस्यों की भर्ती के लिए अखबारों में एड पब्लिश कराया था. जिसमें लिखा था. आप भारत के नागरिक हो या नेपाल, भूटान या सिक्किम की प्रजा हो. इसमें सिक्किम को अलग दिखाया गया था. जिसके बाद मामला तूल पकड़ लिया.