
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वाकर मर्डर केस से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है. अपनी बेटी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ रहे श्रद्धा के पिता विकास वाकर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. रविवार सुबह महाराष्ट्र के वसई में विकास वाकर की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उनके बेटे ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक, उनकी मौत की वजह प्रारंभिक रूप से दिल का दौरा बताई जा रही है.
श्रद्धा की हत्या के बाद से ही विकास वाकर काफी सदमे में थे. वह पिछले दो साल से अपनी बेटी की अस्थियों का इंतजार कर रहे थे, जो अब तक दिल्ली पुलिस ने उनके परिवार को नहीं सौंपी हैं.
क्या है श्रद्धा वाकर मर्डर केस?
बता दें, 18 मई 2022 को दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वाकर की उसके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इसके बाद आफताब ने शव को 35 टुकड़ों में काटकर एक 300 लीटर के फ्रिज में रखा और फिर उन्हें कई दिनों तक जंगल में फेंकता रहा. हालांकि, 12 नवंबर 2022 को आफताब गिरफ्तार कर लिया गया. इस केस ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था और आफताब के लिए कड़ी सजा की मांग की गई थी.
पिता ने मांगी थी फांसी की मांग
विकास वाकर ने हमेशा अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग की और आफताब के लिए मौत की सजा की अपील की थी. कोर्ट में उन्होंने गवाही भी दी थी कि आफताब ने उनके सामने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों के बारे में कबूल किया था.
अब श्रद्धा के पिता के निधन के बाद, यह सवाल उठ रहा है कि उनकी आखिरी इच्छा, अपनी बेटी के हत्यारे को सजा दिलवाना, क्या पूरी हो पाएगी?