श्रद्धा मर्डर केस को लेकर देश्भर में आक्रोश है. श्रद्धा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस की जांच जारी है. इस बीच बुलंदशहर पुलिस एक राशिद खान की तलाश कर रही है, जो एक वीडियो में श्रद्धा वाकर की जघन्य हत्या को सही ठहराते हुए नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में राशिद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि जब कोई गुस्से में होता है, तो वह किसी को भी 35 के बजाय 36 टुकड़ों में काट सकता है. नहीं बचेगा श्रद्धा का हत्यारा आफताब पूनावाला, पुलिस ये बड़े एक्शन की तैयारी, जांच में दे रहा है गलत जानकारी.
यह पूछे जाने पर कि क्या वह हत्या को सही ठहरा रहे हैं, राशिद कहते हैं, ऐसा होता है. अगर मैं गुस्से में हूं, तो मैं भी इसी तरह का व्यवहार कर सकता हूं. एसएसपी बुलंदशहर ने कहा कि वीडियो दिल्ली में बनाया गया है, लेकिन चूंकि शख्स बुलंदशहर का रहने का दावा कर रहा है, इसलिए पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है.उन्होंने संवाददाताओं से कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं और जैसे ही हमें यह व्यक्ति मिल जाएगा, उचित कार्रवाई की जाएगी.
यहां देखें वीडियो
आफताब ने जज से कही बड़ी बात
श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब ने जज से कहा कि जो कुछ हुआ, गुस्से में हुआ. कोर्ट में उसने कई बातें याद करते हुए कहा, 'श्रद्धा ने प्रवोक किया, जिसकी वजह से हो गया. सुरक्षा कारणों से आज वीडियो कॉन्फ्रेंस से उसकी कोर्ट में पेशी हुई.
अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव के 35 टुकड़े करने वाला आफताब ने कहा है कि 6 महीने पहले की बात है इसलिए उसे ठीक से याद नहीं है. आफताब से श्रद्धा के शव के टुकड़े, हथियार आदि के बारे में सवाल किए जा रहे हैं. आफताब के बयान के आधार पर पुलिस का सर्च अभियान जारी है. आफताब की सहमति पर कोर्ट की मुहर लगने के बाद अब पॉलीग्राफ टेस्ट होना है. इसके बाद नार्को टेस्ट होना है.