श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा! अलर्ट पर तिहाड़ जेल प्रशासन

तिहाड़ जेल में बंद श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा बताया गया है. इसके चलते तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है.

श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) को अब एक नई मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तिहाड़ जेल प्रशासन को जानकारी मिली है कि आफताब पूनावाला को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से खतरा है, जिसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसकी सुरक्षा को लेकर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इस संबंध में तिहाड़ जेल नंबर 4 में अफताब को रखा गया है, जो अब अपने जीवन को लेकर चिंतित है.

मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन तिहाड़ जेल प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है. सूत्रों का कहना है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर आफताब पूनावाला के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं. इस बीच, जेल प्रशासन भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रहा है.

18 मई 2022 को श्रद्धा वॉल्कर की हत्या के बाद पुलिस ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. आफताब और श्रद्धा का रिश्ता डेटिंग ऐप के जरिए शुरू हुआ था, जिसके बाद दोनों एक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे, लेकिन मई 2022 में शादी को लेकर झगड़ा होने के बाद आफताब ने श्रद्धा की बेरहमी से हत्या कर दी और उसके शव के 35 टुकड़े कर डाले. पुलिस की जांच में पता चला कि श्रद्धा का फोन मई 2022 से बंद था और आफताब के खिलाफ शक हुआ. दिल्ली पुलिस ने छापेमारी कर आफताब को गिरफ्तार किया. आफताब ने शव के टुकड़ों को फ्रिज में रखकर उन्‍हें हर रोज रात को जंगलों में फेंका. पुलिस ने बाद में उन टुकड़ों को बरामद किया.

Share Now

\