Shraddha Murder Case: जेल में नॉवेल पढ़ना चाहता है आफताब, पुलिस के लिए पहली बना उसका व्यवहार
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने प्रशासन से नॉवेल या लिटरेचर पढ़ने के लिए मांगे हैं. अब प्रशासन उसे जल्द इंग्लिश बुक या नॉवेल मुहैया करवाएगा. आफताब को पढ़ने के लिए कौनसी किताब दी जाएगी इस पर जेल प्रशासन काफी सोच विचार करेगा.
नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) में एक के बाद एक कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी आफताब पूनावाला नार्को टेस्ट में अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या करने की बात कबूल चुका है. नार्को टेस्ट में उसने यह भी बताया कि उसने श्रद्धा का सिर, उसके बॉडी पार्ट्स उसका मोबाइल और हत्या के वक्त के कपड़े कहां फेंके. आरोपी आफताब अभी तिहाड़ जेल में है और अभी भी वह उतना ही शांत और सहज नजर आ रहा है. Shraddha Murder Case: आफताब अमीन पूनावाला ने ‘पॉलीग्राफ’ और ‘नार्को’ जांच के दौरान समान बातें कहीं: सूत्र.
तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक आरोपी आफताब ने प्रशासन से नॉवेल या लिटरेचर पढ़ने के लिए मांगे हैं. अब प्रशासन उसे जल्द इंग्लिश बुक या नॉवेल मुहैया करवाएगा. आफताब को पढ़ने के लिए कौनसी किताब दी जाएगी इस पर जेल प्रशासन काफी सोच विचार करेगा. माना जा रहा है कि उसे ऐसी किताब दी जाएगी जो क्राइम बेस्ड न हो.
आफताब की डिमांड
जेल में आफताब का व्यवहार शांत
जेल में आफताब का शांत व्यवहार देख कर पूरा पुलिस प्रशासन हैरान है. वह सहज होकर सभी जवाब देता है और आक्रामक नहीं होता है. सूत्रों के मुताबिक वहीं किसी भी सवाल या किसी भी परिस्थिति में अभी तक परेशान नजर नहीं आया है.
श्रद्धा मर्डर मामले में गिरफ्तार आफताब अमीन का शुक्रवार को नार्को टेस्ट के बाद होने वाली इंटरव्यू प्रक्रिया भी पूरी हो गई. शुक्रवार को पुलिस और एफएसएल की टीम ने तिहाड़ जेल पहुंचकर आफताब का पोस्ट नार्को इंटरव्यू किया.
आफताब की हो सकती है ब्रेन मैपिंग
अब आफताब की ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की बात भी कही जा रही है. इस बारे में एफएसएल और दिल्ली पुलिस का कहना है कि यह टेस्ट इसपर निर्भर करता है कि पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के रिजल्ट में कितनी सचाई निकली. जानकारी के मुताबिक पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट या उससे पहले भी जेल में आफताब से जो-जो सवाल किए गए थे उसने सभी के एक जैसे जवाब दिए. दोनों टेस्टों में आफताब ने इन सवालों के जवाब लगभग वही दिए जो पहले दिए थे.
अभी तक नहीं मिला श्रद्धा का सिर
आफताब अपनी ‘लिव-इन-पार्टनर’ की हत्या की बात स्वीकार कई बार स्वीकार कर चुका है. उसने यह भी कबूल किया कि दिल्ली के जंगल वाले इलाकों में विभिन्न स्थानों पर उसके शव के टुकड़े फेंके थे. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा की खोपड़ी नहीं मिली है और वह अभी भी शव के अन्य हिस्सों और खोपड़ी की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि उन्हें अब यकीन हो गया है कि पूनावाला ने पूछताछ के दौरान और बाद में ‘पॉलीग्राफ’ व ‘नार्को’ विश्लेषण के दौरान जो कबूल किया, वह समान है. इसलिए, जांच में किसी तरह का नया मोड़ आने की गुंजाइश नहीं है. सूत्रों ने कहा कि श्रद्धा की डीएनए रिपोर्ट अगले सप्ताह तक आने की उम्मीद है.
सूत्रों ने कहा, “हमारे पास यह साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की. हालांकि, हम अभी भी डिजिटल फुटप्रिंट्स और सबूतों का इंतजार कर रहे हैं, जो जांच के मद्देनजर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.” उन्होंने कहा कि हमने मामले में और सबूत जुटाए हैं क्योंकि जांच अभी भी जारी है. बहरहाल, पुलिस ने और ब्योरा नहीं दिया क्योंकि इससे उनकी जांच प्रभावित हो सकती है.