Bengaluru: बेंगलुरु में अजान के दौरान तेज गाना बजाने पर दुकानदार की पिटाई, BJP ने कांग्रेस सरकार पर उठाए सवाल (Watch Tweet)
Photo- X

Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नगरथपेटे इलाके में अजान के दौरान गाना बजाने पर कुछ लोगों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

बीजेपी ने सोशल साइट X पर लिखा- कर्नाटक आज कांग्रेस के तुष्टिकरण का खामियाजा भुगत रहा है. कट्टरपंथी और चरमपंथी तत्व सड़कों पर उतर आए हैं. वह खुलेआम हिंदुओं की पिटाई कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Congress Attack on PM Modi: कांग्रेस का पीएम मोदी पर तीखा हमला, कर्नाटक जल संकट पर मदद से इनकार का लगाया आरोप (View Tweet)

अजान के दौरान गाना बजाने पर दुकानदार की पिटाई:

वहीं, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत में कहा कि वह अपनी दुकान में गाना बजा रहा था. तभी उसकी दुकान पर 6-7 लोग आए और उसे भक्ति गाना बंद करने के लिए कहने लगे. ऐसा न करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों का कहना था कि अजान के दौरान वह भक्ति गीत न बजाए.

फिलहाल, हलासुरु गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.