Bengaluru: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के नगरथपेटे इलाके में अजान के दौरान गाना बजाने पर कुछ लोगों ने एक दुकानदार की पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी ने सोशल साइट X पर लिखा- कर्नाटक आज कांग्रेस के तुष्टिकरण का खामियाजा भुगत रहा है. कट्टरपंथी और चरमपंथी तत्व सड़कों पर उतर आए हैं. वह खुलेआम हिंदुओं की पिटाई कर रहे हैं.
अजान के दौरान गाना बजाने पर दुकानदार की पिटाई:
ಸರ್ವ ಜನಾಂಗದ ಶಾಂತಿಯ ತೋಟ ಕರ್ನಾಟಕ @INCKarnataka ದ ಕೈಗೆ ಸಿಕ್ಕು ತಾಲಿಬಾನ್ ಆಗಿ ಬದಲಾಗುತ್ತಿದೆ.
ಬೆಂಗಳೂರಿನ ಸಿದ್ದಣ್ಣ ಗಲ್ಲಿ ಜುಮ್ಮಾ ಮಸೀದಿ ರಸ್ತೆಯಲ್ಲಿರುವ ಮೊಬೈಲ್ ಅಂಗಡಿಗೆ ನುಗ್ಗಿದ ಮತಾಂಧ ಕಿಡಿಗೇಡಿಗಳು ಮುಖೇಶ್ ಎಂಬ ಹಿಂದೂ ಯುವಕನ ಮೇಲೆ ಹಿಗ್ಗಾಮುಗ್ಗ ಹಲ್ಲೆ ನಡೆಸಿ ಓಡಿ ಹೋಗಿದ್ದಾರೆ.
ಅಂಗಡಿ ಮಾಲೀಕ ಮುಖೇಶ್ ಸಂಜೆ ಪೂಜೆ… pic.twitter.com/XYSDTZN0GT
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) March 18, 2024
वहीं, पीड़ित ने पुलिस से शिकायत में कहा कि वह अपनी दुकान में गाना बजा रहा था. तभी उसकी दुकान पर 6-7 लोग आए और उसे भक्ति गाना बंद करने के लिए कहने लगे. ऐसा न करने पर वह उसके साथ मारपीट करने लगे. आरोपियों का कहना था कि अजान के दौरान वह भक्ति गीत न बजाए.
फिलहाल, हलासुरु गेट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर ली गई है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.













QuickLY