जम्मू-कश्मीर: आतंकियों पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना, शोपियां में चार को उतारा मौत के घाट- ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाईं जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की गई. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कीगम इलाके में आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया.
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में शोपियां (Shopian) जिले के दारामदोरा में रविवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों की हुई. यहां सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. आतंकियों पर कहर बनकर टूटी भारतीय सेना ने यहां चार आतंकियों को मार गिराया है. यह मुठभेड़ कीगम इलाके में हुई. सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाईं जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए कार्रवाई की गई. मारे गए आतंकियों की पहचान होना अभी बाकी है.
सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कीगम इलाके में आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया. सुबह 8 बजे तक सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया था जिसके बाद मुठभेड़ जारी थी. सुरक्षाबलों ने इसके बाद दो और आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान जारी है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: बारामूला में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने मार गिराया जैश का पाकिस्तानी आतंकी- ऑपरेशन जारी
इससे पहले शनिवार को बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक पाकिस्तानी आतंकवादी मारा गया. बता दें कि घाटी में सुरक्षाबलों का ऑपरेशन ऑल आउट तेजी से आगे बढ़ रहा है. सेना एक-एक कर घाटी से आतंकियों का सफाया कर रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुरक्षाबलों ने कश्मीर में करीब 125 आतंकियों को ढेर कर दिया है. इसमें सिर्फ जून में ही करीब 24 आतंकियों को ढेर कर दिया.