VIDEO: 'मौत के कुएं' में गिरा स्टंटमैन, बिना ड्राइवर के दौड़ती रही बाइक, वीडियो हुआ वायरल

महराजगंज में 'मौत के कुएं' के दौरान एक बाइक स्टंटमैन संतुलन खोकर नीचे गिर गया. हैरानी की बात यह रही कि हादसे के बाद भी उसकी बाइक बिना चालक के दीवारों पर दौड़ती रही. इस घटना ने मेले में सुरक्षा इंतजामों की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है.

Maut Ka Kuan Accident: सावन का मेला, लोगों की भीड़, और बीच में 'मौत का कुआं'. महराजगंज (Maharajganj) में मंगलवार को यह रोमांचक नजारा अचानक डर और दहशत में बदल गया, जब एक स्टंटमैन करतब दिखाते हुए बाइक से गिर गया. लेकिन हैरानी तब हुई जब उसके गिरने के बाद भी बाइक दीवारों पर दौड़ती रही.

क्या है पूरा मामला?

महराजगंज के ठूठीबारी इलाके में पंचमुखी शिव मंदिर के पास सावन का मेला लगा हुआ था. मेले का मुख्य आकर्षण 'मौत का कुआं' था, जहां स्टंटमैन अपनी जान पर खेलकर लोगों का मनोरंजन करते हैं. मंगलवार को भी शो चल रहा था. एक बाइक स्टंटमैन तेज रफ्तार में कुएं की खड़ी दीवारों पर बाइक घुमा रहा था. सैकड़ों लोग सांस रोककर यह खतरनाक करतब देख रहे थे.

तभी अचानक, स्टंटमैन का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से नीचे कुएं में जा गिरा. यह देखते ही वहां मौजूद लोगों की चीख निकल गई. लेकिन सबसे अजीब और डरावना मंजर तो इसके बाद देखने को मिला. स्टंटमैन के गिरने के बाद भी उसकी बाइक बंद नहीं हुई. वह बिना ड्राइवर के ही गोल-गोल दीवारों पर घूमती रही. यह देखकर वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई.

बहादुरी से टाला गया बड़ा हादसा

इस अफरातफरी के बीच, मेले के आयोजकों और कुछ हिम्मत वाले नौजवानों ने मिलकर किसी तरह उस चलती हुई बाइक को काबू में किया और उसे रोका. गनीमत यह रही कि स्टंट दिखाने वाला युवक गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद बच गया.

सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल

इस घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

यह हादसा मेला आयोजकों और 'मौत के कुएं' के संचालकों की बड़ी लापरवाही को दिखाता है. सुरक्षा के नाम पर सिर्फ खिलवाड़ किया जा रहा था. अगर जल्द ही ऐसे खतरनाक खेलों के लिए सख्त नियम नहीं बनाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ा और दुखद हादसा हो सकता है.

Share Now

\