शर्मनाक! उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सड़क पर पड़ी लाश को कूड़ा गाड़ी से उठाया गया, 3 पुलिस वाले सहित 4 निगमकर्मी सस्पेंड

देश में एक तरह कोरोना वायरस महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ अलग-अलग हिस्सों से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से सामने आया है जिसने एक बार फिर इंसानियत को कलंकित करने वाली तस्वीर सामने आई है. जानकारी के अनुसार जिले के उतरौला क्षेत्र में तहसील गेट पर एक अज्ञात युवक के लाश पड़े होने की खबर पुलिस को मिली थी.

सड़क पर पड़ी लाश को कूड़ा गाड़ी से उठाया गया (Photo Credits-Screenshot/Twitter)

लखनऊ. देश में एक तरह कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी ने कोहराम मचाया हुआ है तो दूसरी तरफ अलग-अलग हिस्सों से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है. ताजा मामला उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलरामपुर (Balrampur) से सामने आया है जिसने एक बार फिर इंसानियत को कलंकित करने वाली तस्वीर सामने आई है. जानकारी के अनुसार जिले के उतरौला क्षेत्र में  तहसील गेट पर एक अज्ञात युवक के लाश पड़े होने की खबर पुलिस को मिली थी.

वहीं सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि पुलिस ने मृतक के शव को सफाईकर्मियों को बुलाकर नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी में लदवाकर हटा दिया. इस मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस ने शव को ले जाने के लिए एम्बुलेंस या फिर किसी अन्य गाड़ी का इंतजाम नहीं किया जो कि बेहद ही दुखद है. यह भी पढ़ें-शर्मनाक! केरल में फिर जानवर के साथ हैवानियत का मामला, कुत्ते के मुंह को टेप से बांधा

वहीं मृतक की पहचान सादुल्लाहनगर के सहजौरा निवासी अनवर अली के रूप में हुई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मी सहित चार निगमकर्मी को सस्पेंड किया गया है. पुलिस के इस अजीबोगरीब रवैये को देख वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर यूजर्स बड़ी संख्या में पुलिस के इस फैसले की कड़ी आलोचना कर रहे हैं.

इस पुरे मामले पर जिले के एसपी देव रंजन वर्मा ने कहा कि यह पूरा वाकया बुधवार का है. पुलिस को तहसील गेट पर शव मिलने की खबर मिली थी. जिसके बाद स्वास्थ टीम मौके पर गई थी. ऐसे में अगर वह कोरोना  का संदिग्घ था तो उसे पीपीई किट पहनकर हटाया जाना चाहिए था न कि  नगरपालिका की कूड़ा गाड़ी  में  लेकर जाना चाहिए था. मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

Share Now

\