भोपाल में 13 मार्च को हुनर हाट का उद्घाटन करेंगे शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मार्च को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘हुनर हाट’ के 27वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशभर के कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे.
नई दिल्ली, सात मार्च : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) 13 मार्च को भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ‘हुनर हाट’ के 27वें संस्करण का उद्घाटन करेंगे, जिसमें देशभर के कारीगर और शिल्पकार भाग लेंगे. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों का मंत्रालय भोपाल में 12 मार्च से 21 मार्च तक ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ (Vocal for Local) विषयक हुनर हाट का आयोजन कर रहा है. अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हुनर हाट का आधिकारिक उद्घाटन 13 मार्च को होगा.
उन्होंने कहा कि 31 से अधिक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कारीगर और शिल्पकार भोपाल में हुनर हाट में भाग लेंगे. नकवी ने कहा कि दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पिछला हुनर हाट काफी सफल रहा था जिसमें 20 फरवरी से एक मार्च 2021 के बीच 16 लाख से अधिक लोग आये थे.
यहां हुनर हाट में देश भर के अत्यधिक कुशल कारीगरों और शिल्पकारों द्वारा बनाए गए उत्तम उत्पादों की भारी बिक्री हुई. मंत्री ने कहा कि देश के हर कोने से स्वदेशी हस्तनिर्मित उत्पाद भोपाल के हुनर हाट में एक जगह उपलब्ध होंगे.
आगंतुक देश के हर क्षेत्र से पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लेंगे. इसके अलावा, उन्हें प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत कार्यक्रम भी देखने का मौका मिलेगा.