Shivraj Singh Chauhan on Congress: धक्का कांड संसदीय इतिहास का काला दिन, कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी उजागर; शिवराज सिंह चौहान

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वह गिर गए और जख्मी हो गए.

नई दिल्ली, 19 दिसंबर : भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रताप सारंगी गुरुवार को संसद में चोटिल हो गए. उनका आरोप है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया जिससे वह गिर गए और जख्मी हो गए. वहीं उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा सीट से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रह्लाद जोशी ने आरएमएल अस्पताल में भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से मुलाकात की. इंडिया ब्लॉक के सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान चोट लगने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है.

इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह संसदीय इतिहास का काला दिन है. मर्यादा तार-तार हो गई है. लोकतंत्र तार-तार हो गया है और कलंकित हो गया है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की गुंडागर्दी जैसा कोई दूसरा उदाहरण इससे बड़ा नहीं हो सकता. भारत के संसदीय इतिहास में ऐसा आचरण कभी नहीं देखा गया. अगर वे हरियाणा और महाराष्ट्र हार गए तो वे अपनी हताशा संसद में क्यों व्यक्त कर रहे हैं? लोकतंत्र में आचरण को समझने के लिए राहुल गांधी और कांग्रेस के लोगों को प्रशिक्षित करने के लिए एक कार्यशाला बुलाई जानी चाहिए. मैं इस घटना से दुखी हूं. कांग्रेस बेनकाब हो गई है. वे इससे इतने निराश हैं कि अब गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं. यह भी पढ़ें : Saharanpur Shocker: सुहागरात पर बवाल! दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगा बीयर और गांजा, बकरे का मीट भी लाने को कहा

वहीं इस घटना को लेकर भाजपा सांसद योगेन्द्र चंदोलिया ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी झूठे आरोप लगा रहे हैं. अगर किसी ने बाबासाहेब अम्बेडकर का अपमान किया है तो वह कांग्रेस पार्टी है. पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने बाबासाहेब का अपमान किया. हम बाबा साहेब का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे. ओडिशा के एक बुजुर्ग सांसद प्रताप चंद्र सारंगी घायल है, उन्हें भर्ती कराया गया है.

वहीं भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि यह एक अशोभनीय और शर्मनाक घटना है और शायद गांधी परिवार इस कृत्य के लिए माफी के योग्य नहीं है. मैं इतने लंबे समय से सांसद हूं लेकिन पहली बार ऐसी घटना देख रहा हूं.

भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी की चोट पर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि राहुल गांधी जो बोल रहे हैं वह पूरी तरह से झूठ है. जब राहुल गांधी आए तो लोग उन्हें रास्ता दे रहे थे. हर दिन लोग एक तरफ खड़े होते थे और आज हमारे लोग भी वहां मौजूद थे. इसके बावजूद उन्होंने अपना रास्ता बना लिया. यह अपने राजनीतिक नुकसान पर राहुल गांधी की हताशा को दर्शाता है.

भाजपा सांसद संबित पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी का व्यवहार आपत्तिजनक था क्योंकि उन्होंने ओडिशा के एक बुजुर्ग सांसद को धक्का दिया, जिससे वह गिर गए और घायल हो गए. वह फिलहाल आरएमएल में आईसीयू में भर्ती हैं. राहुल गांधी ने उन्हें अंदर धकेल दिया, जिससे बुजुर्ग समेत कई सांसद सीढ़ियों पर गिर पड़े. यह कांग्रेस पार्टी की ओर से संविधान की हत्या है.

भाजपा सांसद रमेश अवस्थी का कहना है कि राहुल गांधी अपने साथियों के साथ संसद भवन के अंदर सीढ़ियां चढ़ रहे थे. उसी वक्त मैं, मुकेश राजपूत और सारंगी भी वहां मौजूद थे. राहुल गांधी और उनके सांसदों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मुझे भी धक्का लगा लेकिन मैंने खुद को संभाल लिया. घायल सांसद को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कराया गया, उनकी मेडिकल जांच चल रही है. उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है.

Share Now

\