भोपाल: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. काले हिरण का शिकार करके जा रहे बदमाशों को पुलिस की टीम ने रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. सरकार ने गुना में शहीद तीनों पुलिस कर्मियों को परिजनों को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार देर रात गुना के आरोन थाना क्षेत्र में सात-आठ बदमाशों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस के 3 जवानों की मौके पर मौत हो गई है. गृहमंत्री के मुताबिक मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और संतराम की मौत हुई है.
#गुना मुठभेड़ मामले में #शिवराजसरकार का बड़ा #ऐलान, #पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा #शहीद का #दर्जा, परिवार को दी जाएगी 1-1 करोड़ की सहायता राशि#Mpnews #Guna #Crime #Firing #Policeteam #Hunter #Shaheed pic.twitter.com/m3tlOFtKTd
— News18 MadhyaPradesh (@News18MP) May 14, 2022













QuickLY