MP: गुना में मारे गए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ की सहायता राशि देगी शिवराज सरकार
(Photo Credit : Twitter)

भोपाल: मध्यप्रदेश के गुना जिले में पुलिस और शिकारियों के बीच मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई. काले हिरण का शिकार करके जा रहे बदमाशों को पुलिस की‌‌ टीम ने रोका तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. सरकार ने गुना में शहीद तीनों पुलिस कर्मियों को परिजनों को 1-1 करोड़ की आर्थिक सहायता राशि देने का ऐलान किया है.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के अनुसार देर रात गुना के आरोन थाना क्षेत्र में सात-आठ बदमाशों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस के 3 जवानों की मौके पर मौत हो गई है. गृहमंत्री के‌ मुताबिक मुठभेड़ में एसआई राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और संतराम की‌ मौत हुई है.