Marine Commandos On Hijacked Ship: अब होगा एक्शन! हाईजैक जहाज पर पहुंचे भारतीय कमांडो, बंधकों को बचाने के लिए नेवी ने झोंकी पूरी ताकत
(Photo : X)

 Near Somalia: सोमालिया के तट के पास अगवा किए जहाज 'एमवी लीला नॉरफॉक' को लेकर इंडियन नेवी एक्शन मोड में आ गई है. हाईजैक किए गए जहाज के चालक दल में 15 भारतीय भी शामिल हैं. जहाज कल यानि गुरुवार (04 जनवरी) को हाईजैक हुआ था. युद्धपोत आईएनएस चेन्नई से भारतीय नौसेना के विशिष्ट समुद्री कमांडो हाईजैक किए गए जहाज एमवी लीला नॉरफ़ॉक पर चढ़ गए हैं. बंधकों को बचाने के लिए नेवी अभियान चला रही है.

अरब सागर में पिछले गुरुवार की शाम एक थ्रिलर फिल्म जैसा वाकया हुआ. एक लाइबेरिया के झंडे वाले मालवाहक जहाज पर शाम ढलते ही अज्ञात हथियारबंद लोगों ने हमला बोल दिया. लगभग पांच-छह हमलावर जहाज पर सवार हो गए, जिससे हड़कंप मच गया.

जैसे ही यूकेएमटीओ पोर्टल (UKMTO portal) पर जहाज से हमले का संदेश आया, भारतीय नौसेना की मुस्तैदी का परिचय देते हुए कार्रवाई शुरू हो गई. एक समुद्री गश्ती विमान (MPA) को तुरंत उड़ान भरने का आदेश दिया गया, और नौसेना के जहाजों को इलाके की ओर मोड़ दिया गया.

फिलहाल, पूरी स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है और भारतीय नौसेना के वीर जवान हर पल हस्तक्षेप करने के लिए तैयार हैं. अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ भी समन्वय बनाया जा रहा है. यह साहसिक अभियान न सिर्फ बंधकों की सुरक्षा पर केंद्रित है, बल्कि अरब सागर में व्यापारिक जहाजों की सुरक्षा को भी मजबूत करने का संदेश दे रहा है.

इस घटना ने एक बार फिर से भारतीय नौसेना की वीरता और तत्परता को साबित किया है. जब जरूरत होती है, तब ये सागर के सिपाही बिना किसी डर के, देश की सुरक्षा के लिए अपना बलिदान देने के लिए तैयार रहते हैं.