Scary VIDEO: मनाली में खिलौने की तरह बह गई कारें, डरावने वीडियो में देखें ब्यास नदी का रौद्र रुप
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू से भारी बारिश, बर्बादी और बाढ़ से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. कसोल क्षेत्र में ब्यास नदी में ये कार किसी खिलौने की तरह बह गई, देखिए वीडियो.
हिमाचल प्रदेश में मॉनसून (Monsoon) का कहर देखने को मिला है. प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद अब नुकसान की खबरें देखने को मिल रही है. मनाली में कई पर्यटक कारें बह गईं जो ब्यास नदी के किनारे खड़ी थीं.
चंडीगड़ मनाली हाईवे मंडी से लेकर मनाली तक जगह जगह लैंड स्लाइड के चलते बंद हो गया है. वहीं, सोलन में कालका-शिमला ट्रेक पर ट्रेनों की आवाजाही थम गई है. 24 घंटे की बारिश में हिमाचल में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 4 नेशनल हाईवे बंद हैं. जगह-जगह लैंड स्लाइड से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है.
Scary Visuals: Many tourist cars washed away in #Manali that were parked on the bank of Beas River #rains #Kullu #landslide #HimachalPradesh pic.twitter.com/PUEE6gm0Fo
हिमाचल प्रदेश: ब्यास नदी में उफान के कारण मंडी का पंचवक्त्र मंदिर पानी में डूब गया है. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में ब्यास नदी का वाटर लेवल रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. कुल्लू और मंडी शहर में भी ब्यास खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
मंडी जिला में पिछले कल से जारी बारिश का दौर अब कहर बनकर टूट रहा है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 6 मील और अन्य स्थानों पर भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है.
कुल्लू की पर्यटन नगरी कसौल में पार्किंग से 10 गाड़ियां पार्वती नदी (Parvati River Kasol) में बह गई. इसी तरह कुल्लू में भी एक कार ब्यास नहीं में बही है.