शिलॉन्ग से BJP उम्मीदवार सनबोर शुलई बोले, सिटीजनशिप बिल हुआ पास तो कर लूंगा सुसाइड
सनबोर शुलई ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया, उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक तो यह लागू नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा कुछ होता है तो मैं अपने आप को खत्म कर लूंगा. उन्होंने कहा कि मेघालय और उत्तर पूर्व में लागू होने देने की पर आत्महत्या करूंगा
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार सनबोर शुलई (Sanbor Shullai) एक विवादित बयान सामने आया है. मेघालय की शिलॉन्ग सीट से उम्मीदवार सनबोर शुल्लई ने कहा कि वह मेघालय और अन्य पूवोर्त्तर राज्यों में नागरिकता Citizenship Amendment Bill (CAB) विधेयक लागू होने देने के बजाय आत्महत्या कर लेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में कहा है कि उनकी सरकार आने के बाद नागरिकता (संशोधन) विधेयक को लागू करने का वादा किया है.
सनबोर शुलई ने यह बयान वोट डालने के बाद दिया, उन्होंने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं तब तक तो यह लागू नहीं किया जाएगा. अगर ऐसा कुछ होता है तो मैं अपने आप को खत्म कर लूंगा. उन्होंने कहा कि मेघालय और उत्तर पूर्व में लागू होने देने की पर आत्महत्या करूंगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर भारत के किसी अन्य राज्य में इसे लागू किया जाता है तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें:- लोकसभा चुनाव 2019: पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी में विपक्ष को उम्मीदवार ढूंढ़ने के लिए करनी पड़ रही है माथापच्ची
गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले ही पीएम मोदी ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद जैसे ही राजग सत्ता में वापसी करता है, भाजपा नागरिकता (संशोधन) विधेयक पारित करने के लिए संकल्पबद्ध है. मोदी ने असम में अपनी दूसरी रैली में कहा था कि समाज में सभी वर्गों से विचार विमर्श तथा असमी समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने के बाद विधेयक में संशोधन किया जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि विधेयक पर विचार करते हुए असमी भाषा, संस्कृति एवं पहचान को बरकरार रखना सुनिश्चित किया जाएगा.