Sheikh Hasina in India: वायुसेना के हिंडन एयरबेस में शेख हसीना ने कड़े पहरे में गुजारी रात, ब्रिटेन में शरण मिलने तक पूर्व PM भारत में ही रहेंगी
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आ गई. बांग्लादेश से करीब ढाई बजे उडान भरने के बाद अगरतला होते हुए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची. वायुसेना के हिंडन एयरबेस में शेख हसीना ने कड़े पहरे में रात गुजारी.
Sheikh Hasina in India: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना सोमवार को अपने पद से इस्तीफा देकर देश छोड़कर भारत आ गई. बांग्लादेश से करीब ढाई बजे उडान भरने के बाद अगरतला होते हुए गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट पहुंची. भारत [पहुंचने पर शेख हसीना वायुसेना के हिंडन एयरबेस में कड़े पहरे में रात गुजारी. शेख हसीना के बारे में दूसरी जो ताजा खबर है. उसके अनुसार पूर्व प्रधानमंत्री फिलहाल भारत में ही रहेंगी. भारत सरकार ने सोमवार को उनकी सरकार के पतन के बाद अंतरिम प्रवास की इजाजत दे दी है. डेली सन ने एक रिपोर्ट में कहा, इस अवधि के दौरान, हसीना को ब्रिटेन में शरण प्राप्त करने तक भारत सभी तरह की सहायता प्रदान करेगा. उनके ब्रिटेन में स्थानांतरण तक, भारत में उनके प्रवास को केवल अस्थायी रूप से मंजूरी दी गई है.
वहीं डेली सन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी तक, बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री को राजनीतिक शरण दिए जाने के संबंध में ब्रिटेन सरकार की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई है. हसीना वर्तमान में ब्रिटेन में शरण मांग रही हैं, उनके साथ उनकी बहन रेहाना भी हैं, जो ब्रिटेन की नागरिक हैं.बांग्लादेश के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान की छोटी बेटी रेहाना शेख हसीना की छोटी बहन भी हैं. उनकी बेटी ट्यूलिप सिद्दीक ब्रिटेन में लेबर पार्टी से संसद की सदस्य हैं. यह भी पढ़े: Bangladesh Political Crisis: बांग्लादेश संकट के कारण खतरे में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज, अभ्यास सत्र के लिए नहीं मिल रहीं सुरक्षा
सेना संभालेगी अंतरिम सरकार
ढाका में बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने कहा कि हसीना ने इस्तीफा दे दिया है और अंतरिम सरकार जिम्मेदारी संभाल रही है. उन्होंने टेलीविजन पर दिए गए संबोधन में कहा, "मैं (देश की) सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं. कृपया सहयोग करें.
हिंसा के चलते अब तक 300 लोगों की मौत:
सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी. पिछले दो दिनों में हसीना सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में 100 से अधिक लोग मारे गए हैं. वहीं पिछले दो महीने हिंसा की बात करें तो अब तक कुल 300 सुन लोगों की जान गई और बड़ी संख्या में लोग जख्मी हुए हैं.
बांग्लादेश में संसद भवन भंग:
शेख हसीने के देश छोड़ने के बाद बांग्लादेश के राष्ट्रपति ने संसद को भाग कर दिया है. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पीएम पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं.
(इनपुट एजेंसी)