Shehzad Poonawala on Congress: कांग्रेस पार्टी इंडी अलायंस में एक मीम बन चुकी है; शहजाद पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इंडिया ब्लॉक में तकरार की खबरों के बीच कहा कि कांग्रेस हारी हुई पार्टी बन गई है जिसे बर्दाश्त करने के मूड में उसके साथी भी नहीं हैं. पूनावाला ने कहा, " सुबह ममता बनर्जी कहती हैं कि 'टीएमसी और मुझे इंडी एलायंस का नेता बनाओ, क्योंकि कांग्रेस से यह काम नहीं हो रहा है.

Shahzad Poonawala (img: tw)

नई दिल्ली, 8 दिसंबर : भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इंडिया ब्लॉक में तकरार की खबरों के बीच कहा कि कांग्रेस हारी हुई पार्टी बन गई है जिसे बर्दाश्त करने के मूड में उसके साथी भी नहीं हैं. पूनावाला ने कहा, " सुबह ममता बनर्जी कहती हैं कि 'टीएमसी और मुझे इंडी एलायंस का नेता बनाओ, क्योंकि कांग्रेस से यह काम नहीं हो रहा है. दोपहर तक महाविकास अघाड़ी और उद्धव सेना के रुख के कारण, अबू आजमी बाहर निकल जाते हैं, और अबू आजमी कहते हैं कि समाजवादी पार्टी कांग्रेस से अपना रुख स्पष्ट करने की मांग कर रही है. "

उन्होंने आगे कहा, " फिर, हम देखते हैं कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव कहते हैं, राहुल गांधी हमारे नेता नहीं हैं. इंडी अलायंस के नेता नहीं है. कांग्रेस लगातार चुनाव हार रही है और वह अभी भी चुनाव हारी है इसलिए हम लोग सरकार नहीं बना पाए हैं. कोई यह मांग करता है कि इंडी अलायंस का किसी को नेता बनाया जाए तो हम उस मांग का स्वागत करते हैं." यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में शिक्षिका की मौत के मामले में स्कूल प्रधानाचार्य, प्रबंधन समिति के सदस्यों से पूछताछ

भाजपा नेता ने तंज कसा, "लेफ्ट भी यही बात कर रही है कांग्रेस से नहीं हो पा रहा है. कांग्रेस पार्टी इंडी अलायंस में एक मीम बन चुकी है. पहले परजीवी का मीम बनती थी. अब इंडी एलायंस के सभी लोग कह रहे हैं कांग्रेस नहीं हो पाएगा. कांग्रेस हारी हुई पार्टी है. राहुल गांधी के नेतृत्व में 90 चुनाव हार चुकी है. इंडी अलायंस में अब कांग्रेस को कोई बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है."

झारखंड में कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद ने देने को आधार बनाकर पूनावाला ने कहा, " झारखंड में कांग्रेस को जेएमएम ने डिप्टी सीएम का पद नहीं दिया. जम्मू-कश्मीर में एक विभाग मिला है. महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस ईवीएम पर दोष देने लगी तो शरद पवार ने कांग्रेस को आईना दिखा दिया. इंडी अलांयस में शामिल दल कांग्रेस को उनकी मौजूदा स्थिति से अवगत करा रहे हैं. लेकिन कांग्रेस हर बार की तरह वही गलती दोहराती रही है. धूल चेहरे पर थी और कांग्रेस आईना साफ करती रही. इंडी अलांयस के लोग बोल रहे हैं राहुल गांधी हार स्वीकार कीजिए आप हमारे नेता नहीं हो.

Share Now

\