Sheena Bora Murder Case: दोषियों का कपड़ा पहनने इंद्राणी मुखर्जी का इंकार, अदालत में दायर की याचिका

शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora murder case) की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने मंगलवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) का रुख किया और जेल में दोषियों का पहनावा पहनने से छूट का अनुरोध किया. इंद्राणी मुखर्जी ने अपील कर कहा है कि बायखला महिला जेल (Byculla Jail) में जेल अधिकारी दोषियों के पहनावे वाली हरी साड़ी पहनने को कह रहे हैं जबकि वह सिर्फ विचाराधीन कैदी हैं. अदालत ने जेल अधिकारियों से पांच जनवरी को जवाब देने को कहा.

आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मुंबई:- शीना बोरा मर्डर केस (Sheena Bora murder case) की प्रमुख आरोपी इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) ने मंगलवार को यहां एक विशेष सीबीआई अदालत (Special CBI Court) का रुख किया और जेल में दोषियों का पहनावा पहनने से छूट का अनुरोध किया. इंद्राणी मुखर्जी ने अपील कर कहा है कि बायखला महिला जेल (Byculla Jail) में जेल अधिकारी दोषियों के पहनावे वाली हरी साड़ी पहनने को कह रहे हैं जबकि वह सिर्फ विचाराधीन कैदी हैं. अदालत ने जेल अधिकारियों से पांच जनवरी को जवाब देने को कहा.

बता दें कि इंद्राणी मुखर्जी अभी मुंबई में भायखला महिला कारागार में बंद है. अदालत ने पिछले सुनाई के दौरान उनकी एक और जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसमें जेल में कोरोना वायरस की चपेट में आने का खतरा जताया गया था. आरोप है कि इंद्राणी मुखर्जी, उसके ड्राइवर श्यामवर राय और संजीव खन्ना ने अप्रैल 2012 में शीना बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव को पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था. इंद्राणी मुखर्जी को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था.

ANI का ट्वीट:- 

इस मामलें में गिरफ्तारी के चार वर्ष बाद स्टार टीवी के सीईओ और पूर्व मीडिया दिग्गज पीटर मुखर्जी को बांबे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. पीटर, शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी है. सीबीआई ने उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी, उनके पहले पति संजीव खन्ना और चालक श्यामवर राय के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल करने के कुछ घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया था

Share Now

संबंधित खबरें

Weather Forecast Today, January 11: उत्तर भारत में हाड़ कपाने वाली ठंड और घने कोहरे का अलर्ट; चेन्नई में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर का हाल

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\