लोकसभा चुनाव 2019: शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम लड़ सकती है चुनाव, लखनऊ से बीजेपी नेता राजनाथ सिंह के खिलाफ सपा उतार सकती है मैदान में !
राजनाथ सिंह व पूनम सिन्हा (Photo Credtis Facebook)

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए बिहार से अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. उसके इस लिस्ट में बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) का नाम नहीं है. पार्टी ने उनका टिकट काटकर उनकी जगह बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद को टिकट दिया. पार्टी द्वारा टिकट कटने के बाद से ही वे काफी नाराज चल रहे है. जहां अब तक उनके बारे में खबर है कि वे कांग्रेस में शामिल होकर पटना साहिब से चुनाव लड़कर रवि शंकर प्रसाद को चुनाव में टक्कर दे सकते हैं वहीं, इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है उनकी पत्नी पूनम सिन्हा (Poonam Singha) समाजवादी पार्टी में शामिल होकर पार्टी के टिकट पर लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है.

सूत्रों की माने तो यदि पूनम सिन्हा को लखनऊ से राजनाथ सिंह के खिलाफ एसपी मैदान में उतारती है तो दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. हालांकि पूनम सिन्हा से जब इस बारे में सवाल पूछा गया कि वे समाजवादी पार्टी में शामिल हो रही है तो उन्होंने जवाब दिया कि 'मैं अभी इस मामले पर कुछ कह नहीं सकती. आप लोगों को जल्द इसके बारे में पता चल जायेगा. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस का हाथ थाम शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से लड़ सकते हैं फिर चुनाव

बता दें कि कुछ दिन पहले एक्टर से नेता बनें शत्रुघ्न सिन्हा ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद शत्रुघ्न सिन्हा के समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने की अटकलें शुरू हो गयी थी. लेकिन अब जो शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में खबर आ रही है कि वे एसपी के टिकट पर चुनाव ना लड़कर उनकी पत्नी पूनम चुनाव लड़ेगी. ज्ञात हो कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे और 23 मई को वोटों की गिनती होगी.