तिरुवनंतपुरम: शशि थरूर के कार्यालय पर हमला, बीजेपी यूथ विंग पर लगा आरोप
पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की जांच में जुटी है
कांग्रेस सांसद शशि थरूर के 'हिंदू पाकिस्तान' वाली टिप्पणी से नाराज संदिग्ध भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उनके तिरुवनन्तपुरम स्थित कार्यालय पर हमला किया है. पुलिस के अनुसार भारतीय युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के गेट पर काला तेल डाला, काले झंडे लगाए और साइनबोर्ड हटाकर वहां थरूर का पाकिस्तान ऑफिस लिखा. जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त कार्यालय में न तो थरूर या उनके स्टाफ का कोई सदस्य मौजूद था. जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक प्रदर्शनकारी वहां से भाग चुके थे.
इस बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने इस हमले की आलोचना की है. थरूर ने ट्वीट कर कहा है कि, "बीजेपी से मैंने सरल सवाल किया था जिसका जवाब उन्होंने हिंसा के रूप में दिया.
वहीं, तिरुवनंतपुरम जिला बीजेपी अध्यक्ष एस सुरेश ने कहा कि यह सांसद के गलत वक्तव्य के खिलाफ प्रतिक्रिया थी. बहरहाल, पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं और आगे की जांच में जुटी है.