Share Prices In Focus Today: Spicejet, Infosys, Ashok Leyland समेत इन शेयर प्राइस पर आज रहेगा निवेशकों का फोकस, देखें लिस्ट

Stock Market Today : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी मौद्रिक नीति (RBI Monetary Policy) की घोषणा करेगा. इस वजह से आज घरेलू बाजार में अच्छा कारोबार होने की संभावना है.

Indian stock market

Share Prices In Focus : भारतीय शेयर बाजार में आज (9 अक्टूबर) अच्छे कारोबार के संकेत मिल रहे है. दोनों प्रमुख सूचकांक यानी सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को हरे निशान पर खुले. निफ्टी 25,000 के ऊपर खुला, जबकि सेंसेक्स 170 अंक ऊपर उछला. सुबह 9.22 बजे बीएसई सेंसेक्स 151 अंक (0.19%) ऊपर 81,785 पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी50 39 अंक (0.16%) की छलांग के साथ 25,052 पर था. आज निवेशकों का फोकस 9 अक्टूबर इन शेयर प्राइस (Stocks in news) पर रह सकता है। जिमसें अशोक लेलैंड (Ashok Leyland Share), स्पाइसजेट (Spicejet Share Price), एयरटेल (Airtel Share Price), टाटा मोटर्स (Tata Motors Share Price), इन्फोसिस (Infosys Share Price), टाइटन (Titan Share Price), अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises Share Price), बेल (BEL Share Price), वेदांत (Vedanta Share Price), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank Share Price), रिलायंस पावर (Reliance Power Share Price), वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Share Price), नायका (Nykaa Share Price) और इमामी (Emami Share Price) शामिल है.

निवेशकों को आज कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन भारतीय बाजार से अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. इसके पीछे कई फ़ैक्टर्स है. आज वैश्विक बाजारों में बढ़त और आरबीआई मौद्रिक नीति की घोषणा (RBI Monetary Policy) के चलते घरेलू बाजार मुनाफे में कारोबार कर सकता है. हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन को भी एक वजह माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- SABTNL Share Price: श्री अधिकारी ब्रदर्स के शेयर प्राइस आसमान पर, टूटे सारे रिकॉर्ड, निवेशकों को मिला 61000% रिटर्न

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आज अपनी मौद्रिक नीति की घोषणा करेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की अगुवाई वाली मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) रेपो दर में कोई बदलाव नहीं करेगी, लेकिन नीतिगत रुख में बदलाव संभव है.

गौर हो कि सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सपाट खुले और हरे निशान के साथ कारोबार समेटा. छह कारोबारी सत्रों की भारी गिरावट के बाद 8 अक्टूबर को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. सेंसेक्स 584.81 अंक (0.72%) उछलकर 81,634.81 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 (Nifty50) 217.40 अंक (0.88%) बढ़कर 25,013.15 पर बंद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह लेख केवल जानकारी के उद्देश्यों के लिए है और इसे वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने वित्तीय निर्णय लेने से पहले स्वतंत्र पेशेवर सलाह लें। लेखक और प्रकाशक इस जानकारी के आधार पर किए गए किसी भी निर्णय या कार्य के लिए जिम्मेदार नहीं होंगे। सभी निवेश जोखिमों के अधीन होते हैं और पाठकों को सावधानी से विचार करने की सलाह दी जाती है।

Share Now

\