Share Market Today: बजट के बाद पहले दिन लाल निशान पर खुला शेयर मार्केट, रुपया भी टूटा- सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट जारी
शेयर बाजार/बीएसई (Photo Credits: IANS)

Share Market Today: बजट 2020 पेश होने के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 35 अंक की गिरावट के साथ 39,701.02 पर खुला. इसके बाद से बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है. वहीं निफ्टी भी लाल निशान पर खुला. रुपया भी 32 पैसे टूट गया है. इससे पहले शनिवार को बजट पेश होने के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी गई थी. सोमवार को बाजार गिरावट के साथ खुला लेकिन कुछ ही समय में बाजार संभल भी गया. लाल रंग से शुरू हुआ सेंसेक्स हरे निशान में बदल गया. निफ्टी में भी तेजी दिखने लगी. हालांकि यह तेजी बरकरार नहीं है. बाजार में उतार-चढ़ाव जारी है.

बजट से शेयर बाजार में भारी निराशा देखी जा रही है. बजट पेश होने के बाद शुरुआत बाजार में जो मामूली तेजी आई थी वह जल्द ही कम हो गई. बजट के दिन सेंसेक्स 1000 अंक का गोता लगा गया. शनिवार को बाजार में 10 सालों की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई थी. 10 साल बाद बजट के दिन यह सबसे बड़ी गिरावट थी. बजट के दिन शनिवार को साप्‍ताहिक हॉलिडे के बावजूद भी शेयर बाजार खुला रहा.

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 987.96 अंक गिरकर 39,735.53 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी 300.25 अंक टूटकर 11,661.85 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार सुबह गिरावट के साथ खुला सेंसेक्स 9.21 बजे तक करीब 139 अंक बढ़कर 39,840 तक पहुंच गया था. जिसके कुछ देर बाद ही सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 39,586 पर पहुंच गया.

सुबह 10.15 बजे तक सेंसेक्स फिर करीब 195 अंक बढ़कर बढ़कर 39,930 तक पहुंच गया. इसके बाद सेंसेक्स एक बार फिर लुढ़का. सुबह 10:30 पर एक बार फिर सेंसेक्स चढ़कर 39, 967 पर पहुंच गया. सुबह 10:45 पर फिर बढ़कर 39,922 पर पहुंच गया. 11.05 पर सेंसेक्स 39,994 पर पंहुचा. 11: 30 पर सेंसेक्स 39,793 पर था.