Share Market: सोमवार की तबाही के बाद आज हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी से निवेशकों की बल्ले-बल्ले

कोरोना वायरस से निवेशकों में दहशत का माहौल है. जिसका साफ़ असर घरेलु बाजार पर दिख रहा है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है.

शेयर बाजार में बंपर उछाल (File Image)

मुंबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) से निवेशकों में दहशत का माहौल है. जिसका साफ़ असर घरेलु बाजार पर दिख रहा है. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन रिकॉर्ड गिरावट के साथ बंद हुए भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने मंगलवार को बढ़त के साथ कारोबार शुरू किया है. सुबह से ही सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में उछाल देखी जा रही है. दरअसल ऐसा अच्छा वैश्विक संकेत के चलते हो रहा है.

मिली जानकारी के मुताबिक महामारी के चलते कल एशियाई बाजार समेत अमेरिकी वायदा बाजार धराशाही हो गया था. लेकिन मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार और अमेरिकी वायदा बाजार में बढ़त दिखाई पड़ी. जिससे निवेशकों में एक उम्मीद जग गई, परिणामस्वरूप भारतीय शेयर बाजार भी हरे निशान पर आ गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 1,000 अंक की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी खुलते ही 8 हजार के करीब पहुंच गई. कोरोना के कहर से शेयर बाजार तबाह, सेंसेक्स 3934 अंक ढहा, निफ्टी 7610 पर बंद- निवेशक बेहाल

उल्लेखनीय है कि सेंसेक्स के सोमवार को लगभग 4,000 अंक गिरकर बंद होने से शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति को 14.22 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी. बीएसई सेंसेक्स 3,934.72 अंक यानी 13.15 प्रतिशत लुढ़ककर 25,981.24 अंक पर बंद हुआ. वहीं एनएसई निफ्टी 1,135.20 अंक यानी 12.98 प्रतिशत गिरकर 7,610.25 अंक पर आ गया. यह शेयर बाजारों में एक दिन में होने वाली अब तक की सबसे बड़ी गिरावट बताई गई है. शेयर बाजार को कल लोअर सर्किट का भी सामना करना पड़ा था.

Share Now

\