मुंबई: कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए सरकार की ओर से राहत पैकेज के ऐलान ने शेयर बाजार में नई जान फूंक दी है. हालत सुधरने की उम्मीदों से कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन भी घरेलू शेयर बाजार गुलजार रहा. आज सुबह कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स ने एक हजार से अधिक अंक की उछाल मारी, जबकि निफ्टी ने भी हरे निशान के साथ दिन का कारोबार शुरू किया.
आज सुबह 10 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 861.04 अंकों यानी 2.88 फीसदी की बढ़त के साथ 30807.81 पर पहुंच गया. इसी समय नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 299.50 अंकों यानि 3.47 फीसदी की मजबूती के साथ 8940.95 पर कारोबार कर रहा था. Share Market Update: पहली बार 42 हजार अंक के पार पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
Sensex jumps 1,107.30 points, currently at 31,054.07. pic.twitter.com/fcIPggvKqq
— ANI (@ANI) March 27, 2020
केंद्र सरकार द्वारा गुरुवार को की गई राहत पैकेज की घोषणा से शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई. सेंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे सत्र में तेजी के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स करीब 1411 अंक चढ़कर 29947 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी करीब 324 के उछल कर 8,642 पर बंद हुआ.
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन सप्ताह के लिए पूरे देश में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की जो मंगलवार की रात 12 बजे से लागू की है. इससे देश में देश में गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों को होने वाले आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए सरकार ने गुरुवार को 1.70 लाख करोड़ रुपये की राहत पैकेज का ऐलान किया.