मुंबई: कारोबार के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार (Share Market) ने रिकॉर्डस्तर छलांग मारी है. बुधवार को तेजी के साथ खुला. इस तेजी के बीच सेंसेक्स (Sensex) निफ्टी (Nifty) लगातार नई ऊंचाई को छू रहे हैं. बुधवार को सेंसेक्स और निफ्टी All time High hai. बुधवार सुबह सेंसेक्स 41,442.75 पर और निफ्टी 12,197 पर खुला. शुरुआती तेजी के साथ कारोबार में दोनों इंडेक्स में तेजी जारी है. कारोबार के शुरुआती 15 मिनटों में सेंसेक्स 41480 अंक की नई ऊंचाई पर दिखा तो वहीं निफ्टी 12,199.05 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर था.
इससे पहले शेयर मार्केट मंगलवार को हाईरिकॉर्ड पर बंद हुआ था. मंगलवार को सेंसेक्स 413.45 अंकों की तेजी के साथ 41,352.17 पर और निफ्टी 111.05 अंकों की तेजी के साथ 12,165.00 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ.
शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी-
Sensex at 41,411.51, up by 59.34 points. Nifty at 12,181.95, up by 16.95 points. pic.twitter.com/IiJiQfE5o3
— ANI (@ANI) December 18, 2019
एक्सपर्ट्स की मानें तो अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर बनी सहमति का असर शेयर बाजार पर पड़ा है. वहीं बुधवार को जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस बैठक के का असर भारतीय शेयर बाजार पर दिख रहा है. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टीसीएस, टेक महिंद्रा के शेयरों में दिखी.