NCP प्रमुख शरद पवार ने सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने की घटना को दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Photo Credits PTI)

मुंबई, 22 जनवरी : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में आग लगने की घटना एक दुर्भाग्यपूर्ण और दर्दनाक हादसा है. उन्होंने दुर्घटना में हुई पांच लोगों की मौत पर दुख प्रकट किया.

पुलिस के अनुसार, एसआईआई के मंजरी परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला इमारत में आग लग गई जिसमें पांच व्यक्तियों की मौत हो गई. यह भी पढ़ें : Pune: सीरम इंस्टीट्यूट में आग लगने से 5 लोगों की मौत, सीईओ अदार पूनावाला ने जताया दुख

पवार ने ट्वीट किया, “पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगने का समाचार बेहद दर्दनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.”

उन्होंने कहा, “मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”