Pune Police: पुणे पुलिस की शर्मनाक हरकत! कार सवार युवकों को रुकाया, जुर्माना भी वसूला, और पैर भी दबवायें -( Watch Video )
अभी कुछ दिन पहले ही पुणे में पोर्शे कार हादसा हुआ था. जिसपर पुलिस पर भी काफी आरोप लगे थे. ऐसे में अब पुणे पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. जिसमें कुर्सी पर बैठा एक पुलिस अधिकारी एक युवक से अपने पैर दबवा रहा है. यह मामला भी कल्याणी नगर का है, जहांपर पोर्शे कार हादसा हुआ था.
अभी कुछ दिन पहले ही पुणे में पोर्शे कार हादसा हुआ था. जिसपर पुलिस पर भी काफी आरोप लगे थे. ऐसे में अब पुणे पुलिस का एक कारनामा सामने आया है. जिसमें कुर्सी पर बैठा एक पुलिस एक लड़के से अपने पैर दबवा रहा है. यह मामला भी कल्याणी नगर का है, जहांपर पोर्शे कार हादसा हुआ था. जानकारी के मुताबिक़ कल्याणी नगर परिसर में नाकाबंदी में रात की ड्यूटी के दौरान गाडियों की जांच की जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक लड़के से पैर दबवायें. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो लोकमत मराठी न्यूज़ वेबसाइट ने ट्विटर एक्स हैंडल पर शेयर किया है.
पूरी घटना इस प्रकार है. सणसवाडी में कुछ युवक कार से घर जा रहे थे. रात बारह बजे के बाद कल्याणी नगर परिसर में पुलिस की नाकाबंदी शुरू थी. इस दौरान पुलिस ने कारचालक को रुकाया और उससे जुर्माना वसूल किया. लेकिन इसी दौरान एक दुसरे पुलिस अधिकारी ने युवक से पैर दबवायें, ऐसी जानकारी है. इस वीडियो के सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने अब इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है.यह भी पढ़े :Bike Stunt Video: दिल्ली में स्टंटबाजों पर गिरी गाज! पुलिस ने 7 बाइक जब्त कीं, FIR दर्ज
देखें वीडियो :
इसमें बताया गया की पीएसआई गोराडे कल्याणी नगर में ड्रंक एंड ड्राइव की कार्रवाई कर रहे थे. 2 दिनों तक लगातार ड्यूटी करने की वजह से उनकी शुगर 550 बढ़ गई थी. जिसके कारण उनके पैरों में क्रॅम्प आ गया था. जो व्यक्ति वीडियो में दिखाई दे रहा है , उसने पुलिस कर्मचारी के पैरों का क्रॅम्प निकालने में मदद की. ऐसा स्पष्टीकरण पुलिस ने दिया है.