उत्तर प्रदेश: रेप के आरोपी चिन्मयानंद को 14 दिन के लिए भेजा गया जेल

बीजेपी नेता चिन्मयानंद (Chinmayanand) को कई दिनों की जद्दोजहद के बाद लॉ की छात्रा से बलात्कार के आरोप में यूपी SIT ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चिन्मयानंद को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चिन्मयानंद को उनके आवास दिव्य धाम से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया था.

चिन्मयानंद को जेल भेजा गया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

बीजेपी नेता चिन्मयानंद (Chinmayanand) को कई दिनों की जद्दोजहद के बाद लॉ की छात्रा से बलात्कार के आरोप में यूपी SIT ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद चिन्मयानंद को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल ले जाया गया और उसके बाद स्थानीय अदालत में पेश किया गया. जहां अदालत ने चिन्मयानंद को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. चिन्मयानंद को उनके आवास दिव्य धाम से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी से दो दिन पहले ही पीड़िता ने अदालत में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराए थे. तभी गिरफ्तारी की आशंकाएं प्रबल होने लगी थीं. लेकिन पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज कराते ही आरोपी चिन्मयानंद कथित बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती हो गया था.

बता दें कि चिन्मयानंद को गिरफ्तार न किए जाने से नाराज पीड़ित छात्रा ने कुछ घंटे पहले ही धमकी दी थी कि अगर आरोपी अब भी गिरफ्तार नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगी. छात्रा के परिजनों ने अपनी तहरीर में स्वामी चिन्मयानंद व अन्य लोगों पर वीडियो के आधार पर दुष्कर्म, शारीरिक शोषण और अपहरण समेत कई गंभीर आरोप लगाए है. हालांकि चिन्मयानंद के वकील ने इस आरोप को नकारते हुये छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता और उसके परिवार ने एसआईटी को चिन्मयानंद के खिलाफ एक-दो नहीं, बल्कि 43 वीडियो सौंप दिए थे.

विपक्ष कर रही थी योगी सरकार पर हमला

बीते दिनों 24 अगस्त की शाम एसएस लॉ कालेज की एलएलएम की छात्रा ने एक वीडियो वायरल कर स्वामी पर शारीरिक शोषण व दुष्कर्म के आरोप लगाए थे. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरुवार को शाहजहांपुर दुष्कर्म मामले को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा था. प्रियंका ने ट्वीट कहा था, उन्नाव दुष्कर्म मामले में बीजेपी सरकार व पुलिस की लापरवाही के साथ आरोपियों को मिले संरक्षण के बारे में सभी को पता है. अब बीजेपी सरकार और पुलिस शाहजहांपुर मामले में भी वही दोहरा रही हैं. पीड़िता डरी हुई है. हम नहीं जानते कि बीजेपी सरकार किसका इंतजार कर रही है.

Share Now

\