Shah Rukh Khan को जान से मारने की धमकी देने वाला शख्स रायपुर से गिरफ्तार
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद फैजान खान नामक एक वकील को छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित उनके आवास से अभिनेता को धमकी भरा फोन करने और 50 लाख रुपए की मांग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस के सामने पेश न होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया.
इससे पहले शख्स ने कहा था कि उनका मोबाइल फोन चोरी हो गया था, जिससे धमकीभरा कॉल किया गया. साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने 2 नवंबर को इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कराया था. मुंबई पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के रायपुर से आरोपी को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
रायपुर से हुई गिरफ्तारी
रायपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रायपुर के वकील को इसलिए बुलाया गया क्योंकि धमकी भरा कॉल उनके नाम से पंजीकृत फोन नंबर से किया गया था. वकील ने पुलिस को बताया कि उनका फोन खो गया है. पुलिस के सामने पेश न होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
शाहरुख खान को धमकी देने वाले कॉलर के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 308(4) (मृत्यु या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी सहित जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया था.