SGB Scheme: सस्ते में सोना बेच रही मोदी सरकार, 22 दिसंबर तक है खरीदने का मौका, ऐसे करें आवेदन
(Photo : X)

Sovereign Gold Bond 2023-24 Series 3: मोदी सरकार सर्राफा बाजार से करीब 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता सोना बेच रही है, हालांकि यह सोना फिजिकल गोल्ड के रूप नहीं बल्कि बॉन्ड के रूप में मिलेगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम (SBG) की सीरीज III लॉन्च हो गई है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम को भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी किया जाता है.

इस गोल्ड बॉन्ड में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से निवेश की सुविधा है. ऑनलाइन निवेश के इच्छुक लोग भारतीय रिजर्व बैंक अथवा अन्य बैंकों की वेबसाइट के जरिए गोल्ड बॉन्ड की खरीद के लिए आवेदन कर सकते हैं. सोना 50 रुपये मजबूत, चांदी में 250 रुपये की गिरावट

अगर आप डिजिटल पेमेंट करते हैं तो 500 रुपये की छूट समेत यह आज के बाजार रेट से 1000 रुपये सस्ता पड़ेगा. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना में निवेश के लिए RBI ने गोल्ड बॉन्ड की कीमत 6,199 रुपये प्रति ग्राम तय की है. 24 कैरेट सोने का रेट 6245 रुपये प्रति ग्राम है. यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अभी सर्राफा बाजार से 44 रुपये प्रति ग्राम सस्ता है. 10 ग्राम सोना खरीदने पर आपको यह 940 रुपये सस्ता मिलेगा।

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III की डिटेल्स

  • 18 दिसंबर से 22 दिसंबर तक एसजीबी स्कीम 2023-2024 सीरीज 3 खुली रहेगी.
  • आरबीआई ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सीरीज III की कीमत 6199 रुपये प्रति ग्राम तय की है.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2023-24 सीरीज III इस साल की आखिरी SGB स्कीम है.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की खास बातें

  1. इस योजना के तहत आप सोने में कुल आठ साल के लिए निवेश कर सकते हैं
  2. इसमें 5 साल के बाद एग्जिट लेने का विकल्प भी है.
  3. SGB में निवेश करने पर आपको प्रति वर्ष 2.50 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलेगा.
  4. इस ब्याज का पेमेंट छमाही आधार पर होता है.
  5. सरकार ने पहली बार इस स्कीम को नवंबर 2015 में शुरू किया था.

इस स्कीम के तहत आप कम से 1 ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोना एक साल में खरीद सकते हैं. वहीं ट्रस्ट और संस्थाएं एक साल में 20 किलो सोना खरीद सकते हैं. SGB खरीदने के लिए ऑनलाइन मोड से लेने वालों के पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए. केवाईसी अनिवार्य है और पैन कार्ड होना भी जरूरी है.