Sexual Harassment in JNU: जेएनयू में छात्राओं से सेक्सुअल हैरेसमेंट! कार्रवाई न होने से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी पीड़िता
JNUSU Election 2024

Sexual Harassment in JNU: दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में कुछ छात्राओं के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का मामला सामने आया है. छात्राओं का आरोप है कि 31 मार्च की रात दो पूर्व छात्रों समेत चार लोगों ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. इसके बावजूद अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कैंपस के मुख्य द्वार पर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.