Sextortion in Maharashtra: बैंक के पूर्व सीईओ को ब्लैकमेल कर महिला ने लूटे 4.5 करोड़ रुपए, प्राइवेट फोटो के कारण पीड़ित व्यक्ति को बेचना पड़ा फ्लैट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Credit -Latestly.Com

Sextortion in Maharashtra: मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक सहकारी बैंक के रिटायर्ड सीईओ से 4.39 करोड़ रुपये की ब्लैकमेलिंग की गई. इस मामले में पुलिस ने ठाणे की एक 45 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. महिला ने 66 वर्षीय पीड़ित को पैसे न देने पर उसकी जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी थी.

इसके साथ ये भी कहा था की,' उसके खिलाफ दुष्कर्म की झूठी केस भी दर्ज करवाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, पीड़ित नवी मुंबई का रहनेवाला है. 2016 में महिला पहली बार बैंक की वडाला ब्रांच में आई थी, इस दौराब महिला की पीड़ित व्यक्ति से मुलाकात हुई. ये भी पढ़े :Maharashtra: जलगांव में 6 वर्षीय बच्ची से रेप और हत्या के बाद भड़की हिंसा, पथराव के दौरान 14 पुलिसकर्मी जख्मी

ठाणे पुलिस स्टेशन में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने अपने लोन के सिलसिले में रिटायर सीईओ से संपर्क किया था. उसे लोन की जरूरत थी, लेकिन लोन की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई. रिटायर्ड सीईओ पहली बार 2017 में लोन के दस्तावेज देखने महिला के घर आए थे. उस वक्त महिला ने उस पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डाला था. इसके बाद महिला के लिए 7,300 रुपये की मासिक ईएमआई पर 3 लाख रुपये का लोन मंजूर किया गया.

लोन मंजूर होने के अगले महीने ही महिला ने पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. उसने उसे व्हाट्सएप पर कुछ निजी तस्वीरें भेजीं और धमकी दी कि अगर उसने 8 करोड़ रुपये नहीं दिए तो वह तस्वीरें उसके परिवार को भेज देगी. इस दबाव में पीड़ित ने महिला को 2017 से 2023 तक 108 किस्तों में कुल 4.39 करोड़ रुपये दिए. पीड़ित ने अपना फ्लैट बेचकर महिला को पैसे दे दिए.

इतने पैसे देने के बावजूद महिला की ब्लैकमेलिंग बंद नहीं हुई. इन सब से तंग आकर बैंक के रिटायर सीईओ ने थाने में महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने जाल बिछाकर आरोपी महिला को पकड़ा. महिला को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है. महिला ने रिटायर सीईओ से पैसे लेने के बाद उसका क्या किया? क्या इस मामले में महिला के अलावा कोई और भी शामिल है? इसकी भी जांच चल रही है.