Noida Sex racket: नोएडा में सेक्स रैकेट का भंडाफोड, 14 महिलाएं बचाई गई
गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा स्थित एक शॉपिंग मॉल में स्पा की आड़ में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 महिलाओं को देह व्यापार गिरोह के चंगुल से मुक्त करा लिया गया.
नोएडा (उप्र), 5 फरवरी : गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा (Noida) स्थित एक शॉपिंग मॉल में स्पा की आड़ में चलाये जा रहे सेक्स रैकेट (Sex racket) का पुलिस ने भंडाफोड़ करने का दावा करते हुए पांच पुरुषों को गिरफ्तार किया है, जबकि 14 महिलाओं को देह व्यापार गिरोह के चंगुल से मुक्त करा लिया गया. नोएडा के पुलिस उपायुक्त एस राजेश ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ फर्जी ग्राहक भेजकर किया. उन्होंने बताया कि यह धंधा कुछ स्पा में चल रहा था.
उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘छापेमारी की कार्रवाई बुधवार को नोएडा सेक्टर-18 स्थित वेव शॉपिंग मॉल (Wave Shopping Mall) स्थित स्पा केंद्रों में की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर ग्राहक आते हैं क्योंकि ये स्पा वेश्यावृत्ति में संलिप्त हैं.’’ पुलिस उपायुक्त ने बताया, ‘‘ कुछ नकली ग्राहक वहां भेजे गए. मॉल में कुल 12 स्पा चल रहे थे और सभी में नकली ग्राहक भेजे गए और कुछ केंद्रों में देहव्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ हुआ.’’ यह भी पढ़ें : Delhi School Reopen: राजधानी दिल्ली में आज से खुले 9वीं और 11वीं के स्कूल, इन नियमों का सही से पालन अनिवार्य
उन्होंने बताया कि 14 महिलाओं को मुक्त कराया गया है और सभी को पुलिस ने पुनर्वास केंद्र भेज दिया है, जबकि पांच लोगों जिनमें से चार ग्राहक एवं एक स्पा मालिक शामिल है, को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.